IND VS SA Tour 2021-22: जल्द होगा टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह, मिलेगा नया उपकप्तान

IND VS SA Tour 2021-22: भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज, तीन वनडे इंटरनेशनल मैच और 4 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं।;

Written By :  Divyanshu Rao
Report :  Network
Update:2021-12-05 18:38 IST

विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका  के बल्लेबाजी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

IND VS SA Tour 2021-22: न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने के बाद ही भारतीय टीम 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ लंबी सीरीज (india vs south africa tour 2021 schedule) खेलने के लिए रवाना होगी। जिसके लिए भारतीय सेलेक्टर्स जल्द ही भारतीय टीम का एलान कर सकते हैं। आज हम आपको बताएगें कि किन खिलाड़ियों को भारतीय सेलेक्टर्स टीम इंडिया (Team India) में जगह देंगे इसके साथ कौन होगा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान...

भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज, तीन वनडे इंटरनेशनल मैच और 4 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। भारतीय सेलेक्टर्स पहले तीन टेस्ट मैचों के खिलाड़ियों का चयन करेंगे। भारतीय सेलेक्टर्स टेस्ट टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को (india vs south africa test series players list) शामिल कर सकते हैं।

पृथ्वी शॉ की टेस्ट टीम में होगी वापसी 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं। 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 339 रन बनाए हैं। इस दौरान पृथ्वी शॉ ने एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। फिलहाल पृथ्वी शॉ दक्षिण अफ्रीका में ही इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं।

पृथ्वी शॉ की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

अब्दुल समद और उमरान मलिक पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हो सकते हैं 

भारतीय सेलेक्टर्स टीम इंडिया में आईपीएल और घरेलू मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अब्दुल समद (abdul samad) और जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय टीम जगह मिल सकती है। बता दें कि उमरान मलिक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए टीम के लिए खेल रहे हैं। जिसके बाद उमराम मलिक का भारतीय सीनियर टीम में चयन होना तय माना जा रहा है।

रोहित शर्मा और केएल राहुल टेस्ट टीम में करेंगे वापसी 

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के दो अहम खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम में वापसी करेंगे। रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से आराम कर रहे हैं। वहीं केएल राहुल चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम में शामिल होंगे।

केएल राहुल और रोहित शर्मा की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

पंत की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी 

वहीं विदेशी पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी को जिताया था। 

ऋषभ पंत की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

रोहित शर्मा टेस्ट टीम के बन सकते हैं उपकप्तान 

वहीं टीम इंडिया के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम इंडिया से उपकप्तानी पद से हटाया जा सकता है। अंजिक्य रहाणे हाल के मैचों में कोई अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है भारतीय सेलेक्टर्स रोहित शर्मा को वनडे और टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट की उपकप्तानी रोहित शर्मा को सौंप सकते हैं। रोहित शर्मा का वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है।


Tags:    

Similar News