IND vs SL 1st ODI: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 67 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। टीम इंडिया के 374 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका की टीम 306/8 रन ही बना पाई। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम दबाव में दिखाई दी। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को 370 रनों के पार पहुंचाया। वहीं श्रीलंका के लिए उनके कप्तान दानुस शनाका ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा। भारत के लिए गेंदबाज़ी में उमरान मलिक ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। दूसरा मुकाबला गुरुवार (12 जनवरी) को कोलकाता में खेला जायेगा। आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।श्रीलंकाः कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निशांका, अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालगे, कसुन राजिता और दिलशान मदुशंका।