Ind vs SL 2nd T20: भारत बनाम श्रीलंका का आज दूसरा टी20 मैच, जानिए कैसी हो सकती है टीम
Ind vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 का आज दूसरा मुकाबला है। यह मुकाबला आज रात 8 बजे कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।
Ind vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 का आज दूसरा (Ind vs SL 2nd T20) मुकाबला है। यह मुकाबला (Cricket Matches Today) आज रात 8 बजे कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में होगा। भारतीय टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथ में दी गई । वहीं पहले मुकाबले में श्रीलंका को मात देने के बाद टीम इंडिया की नजर दूसरी सीरीज जीतने पर टिकी हुई है।
आपको बता दें कि आज भारत बनाम श्रीलंका मैच के अलावा आयरलैंड और नीदरलैंड की महिला टीम के भी बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं तमिलनाडु प्रीमियर लीग और द हंड्रेड जैसे मैच का भी रोमांच देखने को मिलेगा। आयरलैंड और नीदरलैंड की महिला टीम का मुकाबला आज रात साढ़े आठ बजे डबलिन में शुरू होगा।
आज का क्रिकेट मैच (Aaj Ka Cricket Match) काफी रोमाचंक होने वाला है। एक तरफ जहां भारत बनाम श्रीलंका और आयरलैंड और नीदरलैंड की महिला टीम का मैच देखने को मिलेगा, वहीं आज तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League), द हंड्रेड लीग (The Hundred League), रॉयल लंदन कप (Royal London Cup) और नेशनल काउंटीज चैंपियनशिप (National Counties Championship) का भी मैच जबर्दस्त होगा। द हंड्रेड लीग का मेंस औऱ वूमेंस दोनों का एक-एक मुकाबला होगा, जिसमें साउर्दन ब्रेव और वेल्श फायर आमने-सामने होंगे।
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली टी20 (India vs Sri Lanka 2nd T20) के दूसरे मुकाबले की टीम इस प्रकार होगी।
भारत की टीम:-
शिखर धवन (कप्तान)
पृथ्वी साव
देवदत्त पडिक्कल
रुतुराज गायकवाड़
सूर्यकुमार यादव
मनीष पांडे
हार्दिक पंड्या
नितीश राणा
इशान किशन
संजू सैमसन
युजवेंद्र चहल
राहुल चाहर
के. गौतम
दीपक चाहर
नवदीप सैनी
चेतन सकारिया
कृणाल पंड्या
कुलदीप यादव
वरुण चक्रवर्ती
भुवनेश्वर कुमार
श्री लंका की टीम:-
दासुन शनाका (कप्तान)
धनंजय डिसिल्वा
अविष्का फर्नांडो
भानुका राजपक्षे
पथुम निसानका
चरिथ असालंका
वानिन्दु हसारंगा
अशेन बंडारा
दुष्मंता चमीरा
लक्षण संदाकन
अकिला धनंजय
शिरन फर्नांडो
धनंजय लक्षण
इशान जयरत्ने
प्रवीण जयविक्रमा
असित फर्नांडो
कासुन रजिता
लाहिरू कुमारा
इसुरू उदाना
मिनोद भानुका
लाहिरू उदारा
रमेश मेंडिस
चमिका करुणारत्ने
बिनुरा फर्नांडो