IND vs SL 3rd ODI: भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीसरे मैच में 317 रनों से बुरी तरह हरा दिया। इसके साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों इस सीरीज में श्रीलंका की टीम का सफाया कर दिया। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। कीवी टीम ने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था।आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11:भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिता और लाहिरू कुमारा।