IND vs SL 1st T20: टीम इंडिया ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत ने मुंबई में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया। बता दें टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने पहले टी-20 में जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए । इस पारी में दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। जबकि अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को मुसीबत से निकालकर बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। हुड्डा-पटेल के बीच छठे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई हैं। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम अपने 20 ओवर के खेल में 160 रन बना सकी। इस मैच में भारत की जीत के हीरो शिवम मावी रहे जिन्होंने पहले ही मैच में चार विकेट चटकाए। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); शिवम मावी और गिल का डेब्यू: टीम इंडिया के लिए आज दो खिलाड़ियों ने टी-20 में डेब्यू किया है। इसमें टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट में ओपनर की भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। गिल को पहली बार टीम इंडिया के लिए टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है। जबकि तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी को भी पहली बार भारत के लिए खेलने का मौका मिला है। मावी पहली बार भारत के लिए खेलेंगे, जबकि शुभमन गिल इससे पहले टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11: भारतीय टीमः ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।श्रीलंका: पथुम निसांका, कुशल मेंडिस , धनंजया डीसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन रजिता और दिलशान मदुशंका।