IND VS SL T20 Series Dharmshala: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 मैच में ईशान के खेलने पर संशय, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
ईशान किशन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। ईशान किशन को बल्लेबाजी के दौरान लाहिरु कुमारा की एक बाउंसर उनके हेलमेट पर जा लगी थी।
IND VS SL T20 Series: भारत और श्रीलंका की बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में पहले दो टी20 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आज भारतीय टीम श्रीलंका के साथ सीरीज का अतिंम टी20 मुकाबला खेलेगी। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन दूसरे टी20 मैच में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके तीसरे टी20 मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है।
दरअसल बता दें कि ईशान किशन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। ईशान किशन को बल्लेबाजी के दौरान लाहिरु कुमारा की एक बाउंसर उनके हेलमेट पर जा लगी थी। गेंद लगने के बाद वह हेलमेट उताकर वहीं बैठ गए। जिसके बाद फिजियो ने मैदान पर आकर उनकी जांच की। हालांकि फिजियों चेकअप के बाद वह बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन कुछ गेंदों पर लाहिरु कुमारा की गेंद पर ही आउट हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक चोट लगने के बाद ईशान किशन को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनका सीटी स्कैन किया गया। वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल मौजूदा समय में वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उनके फिट होने को लेकर कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है।
ईशान किशन के अनफिट होने से मयंक को मिल सकता है मौका
वहीं टीम मैनेजमेंट और कप्तान ईशान किशन के अनफिट होने पर बैकअप सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है। रोहित शर्मा तीसरे टी20 मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे। रवि विश्नोई,आवेश खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज वो खिलाड़ी है जो श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना चाहेंगे।
भारत और श्रीलंका की बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच धर्मशाला में आज शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।