भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 'गोल्डन' मुकाबला आज, जानिए किसका रहेगा पलड़ा भारी
IND W vs AUS W Final: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 फाइनल मुकाबले में भारत के सामने दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया होगी। ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो अभी तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया को 18 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि भारत सिर्फ 6 बार ही जीत पाया है।
IND W vs AUS W Final: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज का दिन भारत के लिए काफी अहम रहेगा। क्रिकेट में भारतीय टीम गोल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। इसी मैदान पर एक दिन पहले यानी 6 अगस्त को टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल की सबसे प्रबल दावेदार इंग्लैंड को पटखनी दी। अब इस जीत के साथ भारतीय टीम की नज़र रविवार को होने वाले फाइनल को जीतकर गोल्ड मेडल पर रहेगी। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले मुकाबले में भारत को हरा चुकी है। ऐसे में इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। लेकिन टीम इंडिया के पास कई ऐसी खिलाडी हैं जो किसी भी वक्त मैच का पास पलटने का माद्दा रखती है।
इंग्लैंड को 4 रनों से हराकर किया फाइनल में प्रवेश:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उम्दा प्रदर्शन से देशवासियों का दिल जीत लिया। भारत का फाइनल तक का सफर आसान नहीं रहा। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद एक समय पदक जीतने का सपना धूमिल होता नज़र आया लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने हिम्मत नहीं हारी। और पहले ग्रुप मैचों में पाकिस्तान और बारबाडोस को बुरी तरह हराया। फिर टीम इंडिया का सेमीफाइनल में सबसे मजबूत टीमों में शुमार इंग्लैंड से सामना हुआ। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को पटखनी देकर बड़ा उलटफेर कर दिया। मेजबान इंग्लिश टीम सेमीफाइनल में 4 रनों से हार गई।
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 फाइनल मुकाबले में भारत के सामने दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया होगी। ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो अभी तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया को 18 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि भारत सिर्फ 6 बार ही जीत पाया है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए गोल्ड मेडल जीतना काफी चुनौती भरा रहेगा। लेकिन इंग्लैंड को हराकर भारत ने अपना दम दिखा दिया। आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बड़ा अहम रहने वाला है। दोनों टीमें फाइनल में जीत दर्ज करके गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा देगी।
फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11:
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह और रेणुका सिंह।