India Tour of South Africa 2021: विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे ODI सीरीज, BCCI ने की पुष्टि

India Tour of South Africa 2021: अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ किया है कि विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल होंगे या नहीं।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-12-14 17:01 IST

विराट कोहली (फोटो साभार- सोशल मीडिया)  

India Tour of South Africa 2021: दक्षिण अफ्रीका के दौरे (India Tour of South Africa 2021) से पहले खबर आई कि विराट कोहली वनडे सीरीज (Virat Kohli ODI South Africa) में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके पीछे की वजह जनवरी में उनकी बेटी वामिका का बर्थडे (Virat Kohli Daughter Vamika Birthday) होने बताया गया। हालांकि इस मामले में अब तक ना तो विराट की तरफ से कोई बयान दिया गया ना ही बीसीसीआई ने कुछ कहा था। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ किया है कि विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) में शामिल होंगे या नहीं।

बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, विराट कोहली की ओर से अब तक वनडे सीरीज से ब्रेक के लिए कोई ऑफिशियल रिक्वेस्ट नहीं की गई है। इस मामले में ना ही सौरव गांगुली को कोई जानकारी मिली है और ना ही जय शाह को। हालांकि अगर बाद में ऐसा कुछ तय होता है या फिर कोई इंजरी हो जाती है तो वह बाद की बात होगी। अधिकारी का कहना है कि विराट फिलहाल साउथ अफ्रीका में होने वाले तीनों वनडे मैच खेल रहे हैं। 

क्या थीं अफवाहें?

आपको बता दें कि इससे पहले खबरें थीं कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज (Virat Kohli ODI South Africa) से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने अपनी बेटी वामिका (Virat Kohli Daughter Vamika News) के बर्थडे को इसका कारण बताया है। उनका कहना है कि वे इस मौके पर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। कहा ये भी जा रहा था कि विराट के वनडे सीरीज में हिस्सा ना लेनी की वजह बीसीसीआई से नाराजगी है। 

दरअसल, बीसीसीआई ने हाल ही में 2017 से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले विराट कोहली से वनडे मैचों की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नया कप्तान नियुक्त कर दिया था। साथ ही अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को हटाकर रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बना दिया है।

बीसीसीआई के इस कदम पर अब तक विराट की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। बताया गया कि टी20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा के समय विराट ने वनडे और टेस्ट मैचों में कप्तानी जारी रखने की बात कही थी। हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए वनडे सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captaincy) को सौंप दी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News