पिंक बॉल टेस्ट: मैदान पर कोहली का विराट खेल, अपने नाम किया ये बड़ा रिकार्ड

दरअसल, रिकी पॉन्टिंग ने कप्तान बनने के बाद 54 टेस्ट मैच की 97 पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन का आंकड़ा छुआ था, तो वहीं विराट कोहली अपनी कप्तानी में यह 53वां टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं और यह उनकी 86वीं पारी है।

Update:2019-11-22 21:48 IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली शुक्रवार को पिंक बॉल टेस्ट में बल्लेबाजी पर उतरे तो उन्होंने यहां अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल किया। बता दें कि विराट कोहली अब बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के छठे कप्तान बने हैं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ा है।

दरअसल, रिकी पॉन्टिंग ने कप्तान बनने के बाद 54 टेस्ट मैच की 97 पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन का आंकड़ा छुआ था, तो वहीं विराट कोहली अपनी कप्तानी में यह 53वां टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं और यह उनकी 86वीं पारी है।

यह भी पढ़ें- IND VS WI: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी ने तो सभी को चौंका दिया

बतौर कप्तान 5000 टेस्ट रन बनाने वाले विराट कोहली अब एकमात्र भारतीय ही नहीं बल्कि पहले एशियाई कप्तान भी बने हैं।

इसके साथ ही आपको बताते चलें कि अगर विराट इस टेस्ट में अपना सैकड़ा भी पूरा कर लेते हैं तो वह एक और रिकॉर्ड को रिकी पॉन्टिंग से छीनकर अपने नाम कर लेंगे। बतौर कप्तान विराट का यह 20वीं सेंचुरी होगी और फिलहाल पॉन्टिंग और विराट 19 शतकों के साथ बराबरी पर हैं।

यह भी पढ़ें- IND VS WI: टीम इंडिया को लेकर बीसीसीआई ने किया ऐलान, हुआ बहुत बड़ा बदलाव

ऐसा रहा आज का खेल...

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 106 रन पर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के इस खिलाड़ी को सिर में लगी चोट, ले जाया गया अस्पताल

इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 3 विकेट गंवा कर 174 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली (59 रन) और अजिंक्य रहाणे (23 रन) मौदान पर हैं। पहली पारी में भारत ठोस शुरुआत नहीं कर पाई।

यह भी पढ़ें- पिंक बॉल टेस्ट: टीम इंडिया के गेंदबाजों का धमाल, भारत की बांग्लादेश पर 68 रनों की बढ़त

Tags:    

Similar News