India vs England 3rd Test: दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन, शतक के करीब पुजारा
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है।;
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट का आज तीसरा दिन था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान 215 रन बना लिए हैं। तो वहीं इंग्लैंड ने इससे पहले 432 रन बनाए थे। कप्तान जो रूट के शतक के दम पर इंग्लैंड ने भारत पर भारी बढ़त बना ली है। टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 78 रन बना पाई थी।
तीसरे दिन खेल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड ने अभी 139 रनों की बढ़त बनाई हुई है। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली मैदान पर टिके हैं। पुजारा 91 रन बनाकर कोहली 45 रन बनाकर नाबाद हैं। पुजारा व कोहली ने तीसरे दिन नाबाद 99 रन की साझेदारी खेली। पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए।
भारतीय की ओर दूसरी पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रेग ओवर्टन ने केएल राहुल को 8 रन पर पवेलियन भेज दिया। हिटमैन रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया और 59 रन की पारी खेली। लेकिन वह राबिन्सन की गेंद पर आउट हो गए।
पहली पारी में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की। रोरी बर्न्स व हसीब ने इग्लैंड को पहली पारी में मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। इसके बाद मो. शमी ने रोरी को 61 रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने 68 रन पर हसीब हमीद को पवेलियन भेज दिया और भारत को बड़ी सफलता दिलाई।