India vs England: बारिश ने धोया दूसरे दिन का खेल, भारत ने बनाए 125 रन
India vs England Live: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है।
India vs England 1st Test Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है। इस मुकाबला में आज दूसरे दिन खेल हो रहा है। पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रन ही बना पाई। इसके बाद भारत ने पहली पारी में 4 विकेट गंवाकर 125 रन बनाया।
नॉटिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन टीम इंडिया ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम के सिर्फ 15 रन में ही 4 विकेट गिर गए। फिलहाल मैदान पर केएल राहुल और ऋषभ पंत टिके हैं। बारिश की जह से तीन बार बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा। इसके बाद दो बार फिर बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा और बाद में खेल टालने का फैसला लिया गया।
भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बनाए। दूसरे दिन टीम इंडिया अच्छा खेल रही थी, लेकिन लंच ब्रेक से पहले टीम लड़खड़ा गई। रोहित 36 रन बना पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा से उम्मीद थी, लेकिन वह सस्ते में आउट हो गए।
प्लेइंग XI
रोहित ने जड़ा चौका, स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 86 रन
टीम इंडिया ने 19 ओवर में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं।