India vs England 1st Test Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है। इस मुकाबला में आज दूसरे दिन खेल हो रहा है। पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रन ही बना पाई। इसके बाद भारत ने पहली पारी में 4 विकेट गंवाकर 125 रन बनाया।नॉटिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन टीम इंडिया ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम के सिर्फ 15 रन में ही 4 विकेट गिर गए। फिलहाल मैदान पर केएल राहुल और ऋषभ पंत टिके हैं। बारिश की जह से तीन बार बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा। इसके बाद दो बार फिर बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा और बाद में खेल टालने का फैसला लिया गया। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बनाए। दूसरे दिन टीम इंडिया अच्छा खेल रही थी, लेकिन लंच ब्रेक से पहले टीम लड़खड़ा गई। रोहित 36 रन बना पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा से उम्मीद थी, लेकिन वह सस्ते में आउट हो गए।इसके बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर, लेकिन वह पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए। इसके बाद खेलने आए अंजिक्य रहाणे भी सिर्फ 5 रन ही बना पाए। 97 रन स्कोर पर भारत ने पहले विकेट खोया था, लेकिन 112 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। मैदान पर राहुल और पंत टिके हैं। अब देखना है कि शुक्रवार को बाकी भारतीय खिलाड़ी कमाल दिखा पाते हैं या नहीं।प्लेइंग XIटीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज -इंग्लैंड: रॉरी बर्न्स, डी. सिब्ली, जैक क्रॉली, जो रूट, जॉन बेयरस्ट्रो, डेनिएल लॉरेंस, जॉस बटलर, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन