T20 World Cup India vs England Highlights: टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत हुई। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर के 168 रन बनाए और इंग्लैंड के आगे 169 रन का लक्ष्य रखा। जिस लक्ष्य को ब्रिटिश टीम ने जोस बटलर 80 रन और एलेक्स हेल्स 86 रन के शानदार अर्धशतक के दम पर 16 ओवर में बीना कोई विकेट खोकर के मैच को 10 विकेट से जीत कर फाइनल में जगह बनाई है। जहां 13 नवंबर रविवार को पाकिस्तान से इंग्लैंड की भिड़ंत होगी।IND और ENG के टी20 में हेड टू हेडभारत और इंग्लैंड दोनों के बीच टी20 क्रिकेट में हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड्स की बात करें तो यह दोनों टी20 अंतरराष्ट्रीय में 22 बार आमने-सामने भिड़ चुकी है। जिसमें से भारत ने 10 मैच में जीत हासिल की ओर इंग्लैंड के नाम भी 10 जीत दर्ज है। जबकि दो मैच रद्द भी रहे है। तो वहीं पिछले 5 मैचों में भारत ने इंग्लैंड को 4 हराया है। वहीं भारत टी20 विश्व कप इतिहास में इंग्लैंड का तीन बार सामना हुआ और इंग्लैंड को दो बार मात दी है। इन आंकड़ों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।विश्व कप में IND और ENG की टीम इंग्लैंड की टीम - जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।स्टैंडबाय खिलाड़ी - टायमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन।भारतीय की टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।आज IND और ENG की प्लेइंग 11आज भारत की प्लेइंग 11 - केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।आज इंग्लैंड की प्लेइंग 11 - जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद।