IND vs NZ T20 Match: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में भारत को 21 रन से हराया, वॉशिंगटन सुंदर ने लगाया पहला अर्धशतक

IND vs NZ 1st T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में आज खेला गया। जिस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराकर के सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Report :  Prashant Dixit
Update:2023-01-27 22:30 IST

IND vs NZ 1st T20 Match Highlights (Photo: Social Media)

IND vs NZ 1st T20 Match Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज रांची में खेला गया। जिस मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या ने किया। जबकि न्यूजीलैंड टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के हाथों में थी। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 155 रन ही बना सकी और इस प्रकार भारतीय टीम मैच को 21 रन से हार गई। जिस हार से 3 मैच की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पीछे हो गई है।

भारत और न्यूजीलैंड की टी20 टीम 

भारतीय टीम - हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार। 

न्यूजीलैंड टीम - मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफशेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।

Live Updates
2023-01-27 17:12 GMT

भारतीय टीम ने इन आखिरी 5 ओवर में 55 रन बनाए और 4 विकेट गंवाए। भारतीय टीम 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी और मैच को 21 रन से हार गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंद में 50 रन बनाए। यह वॉशिंगटन सुंदर की पहला अर्धशतक भी था। इस हार से भारतीय टीम 3 टी20 मैच की सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है।

2023-01-27 16:40 GMT

भारतीय टीम ने इन 5 ओवर में मात्र 36 रन जोड़े और सूर्य कुमार यादव 47 रन और हार्दिक पांड्या 21 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर 16 रन बनाकर और दीपक हुड्डा 10 रन बनाकर नाबाद मौजूद है। इन 15 ओवर के बाद भारतीय टीम के लिए जरूरी रन रेट बढ़कर के 13.4 का हो गया है। जबकि टीम का कुल स्कोर 5 विकेट पर 110 हुआ।


2023-01-27 16:18 GMT

भारतीय टीम ने इन 5 ओवर में 41 रन जोड़े और इस दौरान क्रीज पर सूर्य कुमार यादव 39 रन बनाकर और हार्दिक पांड्या 20 रन बनाकर नाबाद मौजूद है। इस 10 ओवर के बाद टीम के लिए जरूरी रन रेट बढ़कर के 10.3 पहुंच गया है। जबकि टीम का कुल स्कोर 74 रन 3 विकेट हुआ है। 

2023-01-27 15:52 GMT

न्यूजीलैंड की टीम से मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और मात्र 4 ओवर में 3 विकेट शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और ईशान किशन के विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम का पांच ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 33 रन हो गया है। जबकि इस समय क्रीज पर सूर्या और हार्दिक मौजूद है।

2023-01-27 15:23 GMT

न्यूजीलैंड की टीम ने इन अंतिम 5 ओवर में 59 रन जोड़े और 3 विकेट गंवाए। जबकि अर्शदीप सिंह के 20वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 27 रन जोड़े और कुछ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर के 176 रन बनाएं। डेरिल मिशेल ने 30 गेंद में 60 रन की शानदार पारी खेल टीम को शानदार लक्ष्य तक पहुंचाया। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 51 रन खर्च किए।

2023-01-27 14:54 GMT

न्यूजीलैंड की टीम ने इन 5 ओवर में मात्र 38 रन जोड़े और 1 ग्लेन फिलिप्स 17 बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने। अब क्रीज पर डेवोन कॉनवे 48 रन बनाकर और डेरिल मिशेल13 रन बनाकर मौजूद है। इन 15 ओवर के बाद टीम का नेट रन रेट 7.80 का हो गया है। जबकि टीम का स्कोर 3 विकेट पर 117 हुआ।


2023-01-27 14:27 GMT

न्यूजीलैंड की टीम ने इन 5 ओवर में मात्र 36 रन जोड़े है। इस दौरान क्रीज पर डेवोन कॉनवे 36 रन बनाकर और ग्लेन फिलिप्स 11 रन बनाकर नाबाद मौजूद है। इस 10 ओवर के बाद टीम का कुल नेट रन रेट 7.82 का है। जबकि टीम का कुछ स्कोर 86 रन दो विकेट हुआ है।

2023-01-27 14:14 GMT

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार शुरूआत की ओर 4 ओवर तब बिना विकेट खोए 37 रन बना लिए थे। जिसके बाद 5वां ओवर करने आएं वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लेकर 5 ओवर में स्कोर 2 विकेट पर 43 रन कर दिया।

2023-01-27 14:05 GMT

 भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान हार्दिक ने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए है। तो वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है।

2023-01-27 13:40 GMT

भारतः शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

Tags:    

Similar News