T20 World Cup 2021: भारत-पाक में होगी टक्कर

ICC ने UAE में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप का एलान कर दिया है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है...

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-07-16 18:24 IST

T20 World Cup 2021 में भारत-पाक में टक्कर (social media)

T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को बेकरार फैंस के लिए खुशखबरी है। ICC ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ग्रुप्स की घोषणा कर दी है। भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में आमने-सामने होंगे।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'ग्रुप में टीम का सेलेक्शन 20 मार्च 2021 तक की रैंकिंग के आधार पर किया। सुपर-12 के स्टेज के लिए टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान ग्रुप-2 में रखे गए हैं। भारत और पाकिस्तान के अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान भी हैं। वहीं ग्रुप-1 में मौजूदा विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें भी हैं।

20 मार्च 2021 तक टीम रैंकिंग के आधार पर बनाया गया

इन ग्रुप्स को 20 मार्च 2021 तक टीम रैंकिंग के आधार पर बनाया गया है. हालांकि, अभी तक ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 के लिए क्वालिफायर और सुपर-12 स्टेज के ग्रुपों का ऐलान भी किया गया है. क्वालिफायर स्टेज में दोनों ग्रुपों से 2-2 टीमें सुपर-12 में अपनी जगह बनाएंगी और फिर उसके बाद विश्व कप के लिए टक्कर शुरू होगी. सुपर-12 के मुकाबलों से पहले 17 अक्टूबर से होने वाले क्वालिफायर मुकाबलों से टूर्नामेंट की शुरुआत कि जाएगी होगी.

कब हुई थी आखिरी टक्कर?

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 16 जून 2019 को आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) के दौरान हुआ था। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस वनडे मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस नियम के तहत किया गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से करारी शिकस्त दी थी।

Tags:    

Similar News