India vs USA U19 World Cup 2024: नमन तिवारी के 4 विकेट की बदौलत भारत ने यूएसए को 201 रन से हराया
India vs USA U19 World Cup 2024: अतींद्र सुब्रमण्यम ने 45 रन देकर 2 विकेट झटके जिससे भारत ने 326/5 का स्कोर बनाया। वहीं, अमेरिका 125 के स्कोर पर ही ढेर हो गया। जिससे भारतीय अंडर 19 टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की है।
India vs USA U19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका देश के ब्लूमफ़ोन्टेन के मैंगौंग ओवल स्टेडियम में चल रहे आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में भारत अंडर-19 टीम ने यूएसए अंडर-19 को 201 रनों से हरा दिया। अमेरिका टीम 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, यूएसए 50 ओवरों में 125/8 तक ही पहुंच पाया।जिसमें उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 73 गेंदों में 40 रन बनाए। उत्कर्ष इकलौते थे जो 40 के स्कोर तक पहुंच पाए थे। इस बीच, भारत से नमन तिवारी ने भारत के लिए चार विकेट लिए। नमन तिवारी ने टूर्नामेंट में दूसरी बार 4 विकेट लिया, क्योंकि भारत ने यूएसए को 201 रनों से हराया, ग्रुप ए में अजेय रहते हुए वे सुपर सिक्स चरण की प्रतीक्षा कर रहे है।
भारत की ग्रुप स्टेज में तीसरी जीत
यूएसए अंडर-19 के कप्तान ऋषि रमेश ने रविवार को ब्लोमफोंटेन में अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अब तक अपने तीनो मैच जीते हैं, जबकि अमेरिका ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है। अर्शिन कुलकर्णी के शतक और मुशीर खान के 73 रन की मदद से भारत ने रविवार को अमेरिका के खिलाफ 326/5 का विशाल स्कोर बनाया। भारत के इस बड़े स्कोर से भारतीय टीम के जीत का पलड़ा पहले ही भारी हो गया था। वही भारत के तरफ से शतक लगाने वाले अर्शिन कुलकर्णी प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए।
फिसड्डी रही यूएसए की बल्लेबाजी
भारत द्वारा दिए गए 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिकी टीम 125 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। यूएसए के तरफ से अतींद्र सुब्रमण्यन 45 रन देकर 2 विकेट लेकर अपने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे। यूएसए अपनी पारी में सिर्फ 125 रन तक 8 विकेट के नुकसान पर पहुंच पाया। जिससे भारत आसानी से बड़ी जीत पाने में सफल रहा।जिससे भारत ने 201 रन के अंतराल से जीत दर्ज की। भारत की गेंदबाज़ी टुकड़ी के सामने अमेरिका की बल्लेबाजी ध्वस्त होते दिखी। जिसमे भारतीय टीम के तरफ से नमन तिवारी ने 4 विकेट झटके। वही अन्य 4 विकेट सौम्य कुमार पांडेय, मुरुगन अभिषेक, प्रियांशु मौलिया और राज लिंबानी के नाम रहा। अमेरिका के तरफ से केवल उत्कर्ष श्रीवास्तव, अमोघ रेड्डी एरेपली और सिद्धार्थ कप्पा ही दोहरे अंक में बल्लेबाजी करते दिखें जिसमे 40, 27 और 18 रन की पारी खेल पाए। बाकी सभी बल्लेबाज़ फिसड्डी साबित हुए। भव्य महता और मानव नायक दो बल्लेबाज डक आउट रहे। मिलजुलाकार आज अमेरिका का दिन बहुत ही खराब रहा। पहले गेंदबाजी विभाग संघर्ष करते दिखा, फिर बल्लेबाजी टुकड़ी भी पस्त रही।