T20 World Cup 2022 India vs Zimbabwe: आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 42वां मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर के 1:30 बजे से खेला गया। आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड की जीत से भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। आज के इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर के 186 रन बनाए और जिम्बाब्वे के आगे जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य रखा। जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम मात्र 17.2 ओवर में ऑल आउट हो गई और भारत यह मैच 71 रन से जीत गया। इस जीत से भारत आपने ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमी फाइनल में पहुंचा है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); हेड टू हेड में भारत और जिम्बाब्वेटी20 विश्व कप की बात करें तो भारत और जिम्बाब्वे पहली बार एक दूसरे से भिड़ेंगे। लेकिन टी20 मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें 7 बार टी20 में भिड़ी जिसमें से 5 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी और 2 बार जिम्बाब्वे की टीम जीती है।आज पहली पारी में भारतीय टीमआज के मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कुल 20 ओवर में 5 विकेट खोकर के 186 रन बनाए और जिम्बाब्वे के आगे 187 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। भारत के लिए सूर्य कुमार यादव ने 25 गेंद में 61 रन की पारी खेली तो वहीं केएल राहुल ने 35 गेंद में 51 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाएं है। जबकि जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 2 ओवर में 9 रन देकर के 2 विकेट झटके तो वहीं रिचर्ड नगारवा ने 4 ओवर में 44 रन देकर के 1 विकेट लिया।दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीमआज भारत से मिलें 187 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.2 ओवर में 115 रन बनाकर आउट हो गई और भारत ने यह मैच 71 रन से अपने नाम कर लिया। आज जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन रियान बर्ल ने 22 गेंद में 35 रन बनाए जबकि सिकंदर रजा ने 34 गेंद में 34 रन की पारी खेली। तो वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा आर अश्विन ने 4 ओवर में 22 रन देकर के 3 विकेट लिए और मोहम्मद शमी ने 2 ओवर में 14 रन देकर के 2 विकेट झटके। इस प्रकार से यह मैच 71 रन से जीत ग्रुप में टॉप पर रहकर के भारत ने सेमी फाइनल में जगह बनाई है।आज IND और ZIM की प्लेइंग 11भारत की प्लेइंग इलेवन - केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन - वेस्ले मधेवीरे, क्रेग इर्विन (कप्तान), रेजिस चकाबा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, टोनी मुनयोंगा, रियान बर्ल, तेंदई चतारा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी।