लखनऊ: टीम इंडिया विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड के साथ पांचवां वन डे खेलते हुए कुछ बदली-बदली सी दिखी। टीम वही, खिलाडी वही, उनकी जर्सी भी वही, नंबर भी वो ही लेकिन नाम बदले हुए। संभवतः ये पहला मौका था जब जर्सी पर खिलाडियों की जगह उनकी मां के नाम लिखे थे।
'नई सोच' अभियान का नतीजा
यह स्टार प्लस की 'नई सोच' अभियान का नतीजा है। जिसमें ये खिलाड़ी प्रचार में अपने और अपने पिता के नाम की जगह मां के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्रिकेटरों का मानना है इससे अधिक पहचान बनेगी। चैनल ने इसके लिए बोर्ड के साथ करार भी किया है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें सभी खिलाडियों और उनकी मां का नाम ...
विज्ञापन को मिल रही सराहना
गौरतलब है कि मां के नाम का विज्ञापन कुछ दिनों से टीवी पर दिखाई दे रहा था। विज्ञापन में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की मां का नाम तो विज्ञापनों के कारण पता चल गया था। लेकिन जब शनिवार को टीम इंडिया मैदान पर खेलने उतरी तो उसके अन्य खिलाडियों की मां का नाम भी क्रिकेट प्रेमियों ने जाना। इस विज्ञापन को काफी लोगों ने सराहा भी था।
खिलाड़ी मां का नाम
रोहित शर्मा पूर्णिमा शर्मा
अजिंक्य रहाणे सुजाता
विराट कोहली सरोज
मनीष पांडे तारा पांडे
केदार जाधव मंदाकिनी जाधव
अमित मिश्रा चन्द्रकला मिश्रा
उमेश यादव कृष्णा यादव
जसप्रीत बुमरह दिलजीत कौर
अगली स्लाइड में देखिए पीएम मोदी का ट्वीट