टीम इंडिया ग्रीनपार्क में खेलेगी 500 वां टेस्ट मैच, स्लो रहेगा विकेट

भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियां अंतिम दौर पर है। ऐसे में बीसीसीआई के अधिकारियों ने कानपुर शहर का रुख करना शुरू कर दिया है। यहां टीम इंडिया ग्रीनपार्क स्टेडियम में अपना 500 वां टेस्ट मैच खेलेगी। मंगलवार को बीसीसीआई की पिच एंड ग्राउंड कमिटी के चेयरमैन दलजीत सिंह कानपुर पहुंचे। दलजीत सिंह ने ग्रीनपार्क के पिच क्यूरेटर शिवकुमार के साथ ग्रीनपार्क के ग्राउंड और पिच का मुआयना किया।

Update: 2016-09-13 12:17 GMT

कानपुर: भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियां अंतिम दौर पर है। ऐसे में बीसीसीआई के अधिकारियों ने कानपुर शहर का रुख करना शुरू कर दिया है। यहां टीम इंडिया ग्रीनपार्क स्टेडियम में अपना 500 वां टेस्ट मैच खेलेगी। मंगलवार को बीसीसीआई की पिच एंड ग्राउंड कमिटी के चेयरमैन दलजीत सिंह कानपुर पहुंचे। दलजीत सिंह ने ग्रीनपार्क के पिच क्यूरेटर शिवकुमार के साथ ग्रीनपार्क के ग्राउंड और पिच का मुआयना किया।

यह भी पढ़ें ... राजीव शुक्ला ने ग्रीनपार्क का किया निरीक्षण, स्टूडेंट्स को मिलेंगी पर्याप्त सीटें

सितंबर में टेस्ट मैच कराना मुश्किल काम

-दलजीत सिंह ने प्रैक्टिस पिचों का भी मुआयना किया और बताया कि टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले की उनसे बातचीत हुई है।

-कुंबले ने अच्छी प्रैक्टिस पिच की मांग की है।

-इसके साथ ही दलजीत सिंह ने बताया कि सितंबर में टेस्ट मैच कराना मुश्किल काम है।

-इसका कारण बताते हुए दलजीत सिंह ने कहा कि सितंबर का महीना सीजन का अर्ली आवर होता है।

-इस वक्त विकेट में ज्यादा पेस नहीं बनाया जा सकता।

-ग्रीनपार्क की पिच ट्रेडिशनल है और मौसम वगैरह को ध्यान में रखा जाए तो पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी।

यह भी पढ़ें ...इस चाइनामैन बॉलर का होम ग्राउंड से नहीं होगा डेब्यू, सिलेक्टर्स ने फिर बढ़ाया इंतजार

टीम इंडिया ग्रीनपार्क में खेलेगी 500 वां टेस्ट मैच

-दलजीत सिंह ने कहा कि भारतीय टीम अपना 500वां मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर खेलेगी।

-टीम 17 सितंबर को आ जाएगी। प्रैक्टिस के लिए टीम को पूरा समय मिलना चाहिए।

-सितंबर में बाउंसी पिच नही बन सकती है। वैसे भी यहां के नेचर के हिसाब से स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...

Tags:    

Similar News