IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय प्रशंसकों पर नस्लवादी कमेंट, ईसीबी ने किया मामले की जांच का ऐलान

IND vs ENG: सोशल मीडिया के जरिए एजबेस्टन टेस्ट में नस्लभेदी टिप्पणियों का मामला एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन सामने आया है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2022-07-05 12:32 IST

IND vs ENG (photo: social media ) 

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन एजबेस्टन (Edgbaston) में टीम इंडिया के फैंस को नस्लीय (Indian fans victims of racism) टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए नस्लवादी कमेंट (racist comment) किए जाने की शिकायत दर्ज (complaint filed) कराई है। प्रशंसकों का कहना है कि एजबेस्टन टेस्ट से पहले उन्हें कभी इस तरह के दुर्व्यवहार का सामना नहीं करना पड़ा। यह गंभीर मामला उजागर होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

एजबेस्टन टेस्ट के शुरुआती तीन दिनों में भारत मजबूत स्थिति में दिख रहा था मगर चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट मैच में जीत से सिर्फ 119 रन दूर है और टीम के 7 विकेट अभी सुरक्षित हैं। ऐसी स्थिति में जीत का पलड़ा इंग्लैंड के पक्ष में झुका हुआ दिख रहा है।

सोशल मीडिया के जरिए उजागर हुआ मामला

सोशल मीडिया के जरिए एजबेस्टन टेस्ट में नस्लभेदी टिप्पणियों का मामला उजागर हुआ है। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि एरिक हॉलीज स्टैंड में भारतीय टीम के प्रशंसकों के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया गया। एक दूसरे यूजर ने भी इस बाबत अपनी पोस्ट में जानकारी दी है। इस यूज़र का कहना है कि इस तरह का घॄणित नस्लवाद इस मैच से पहले कभी नहीं दिखा था।

नस्लीय टिप्पणियों का यह मामला एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन सामने आया है। यह मामला सामने आने के बाद एजबेस्टन के अधिकारियों ने भारतीय प्रशंसकों से माफी भी मांगी है। उनका कहना है कि इस मामले की जल्द ही गहराई से जांच पड़ताल की जाएगी। उन्होंने इस तरह का व्यवहार किए जाने पर खेद जताते हुए पूरे मामले की निंदा की है।

पूरे प्रकरण की जांच कराने की घोषणा

इस मामले में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का बयान भी सामने आया है। बोर्ड का कहना है कि एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन नस्लवादी दुर्व्यवहार की रिपोर्ट पढ़कर बोर्ड काफी चिंतित है। बोर्ड ने कहा कि एजबेस्टन के अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे और बोर्ड लगातार इन अधिकारियों के संपर्क में है।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि क्रिकेट में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है और ऐसी टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वैसे नस्लवादी टिप्पणियों के कारण टीम इंडिया के प्रशंसकों को भी करारा धक्का लगा है।

इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में

वैसे यदि एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति को देखा जाए तो चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा है। मैच के पहले तीन दिन तो भारत की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही थी मगर चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग के जरिए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

378 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय में 3 विकेट पर 259 रन बना लिए थे। चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 76 और टीम के धुरंधर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 72 रन बनाकर नाबाद थे। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड की टीम अब जीत से सिर्फ 119 रन दूर है।

Tags:    

Similar News