IPL 2021: आईपीएल का दूसरा चरण दो दिन बाद, क्रिकेट फैंस को खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी

आईपीएल के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, और पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने अपने शानदार बल्लेबाजी और चौकों छक्कों से फैंस को उत्साहित किया।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-09-16 16:27 IST

आईपीएल की ट्राफी (डिजाइन फोटो:सोशल मीडिया)

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 14वें सीजन की दूसरे चरण की शुरूआत दो दिनों बाद रविवार को होगी। रविवार को आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा चरण का पहला मुकबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुबंई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के पहले चरण में क्रिकेट फैंस को कुछ रोमाचंक मैच देखने को मिले थे।

आईपीएल के पहले चरण में जहां दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, और पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और चौकों छक्कों से फैंस को उत्साहित किया। वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी हर्षल पटेल, आवेश खान और क्रिस मॉरिस जैसे गेंदबाजों ने आईपीएल के पहले चरण में विकेटों को झटक कर अपना जलवा बिखेरा।

वहीं इस बार आईपीएल 2021 के 14वें सीजन के दूसरे चरण के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे। यूएई में क्रिकेट के चाहने वाले फैंस भी आईपीएल के दूसरे चरण में अपने चहेते क्रिकेटर को खेलते देखने का इंतजार कर रहे हैं। फैंस को भरोसा है कि उनके चहेते खिलाड़ी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। वहीं जोस बटलर, पैट कमिंस,जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण में नहीं खेलते दिखेंगे। जिनकी कमी उनके फैंस को जरूर खलेगी।

हालांकि इन खिलाड़ियों की फैंचाइजी टीमों ने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर नए खिलाड़ियों का टीम में शामिल कर लिया है। जिसके बाद ये नए खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर फैंस को लुभाना चाहेंगे।

आईपीएल के दूसरे चरण में 16 क्रिकेटर नहीं खेलेंगे

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से 16 खिलाड़ी खेलते नहीं देंखेंगे। इसमें पांच खिलाड़ी रॉयल चैलैंजर बेंगलुरु के हैं। चार खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के हैं। और तीन खिलाड़ी पंजाब किंग्स टीम के हैं, कोलकाता नाइटराइडर्स के पैंट कंमिस, सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो और दिल्ली के दो खिलाड़ी इस सीजन में खेलते नहीं नजर आएंगे।

आईपीएल का दूसरा सीजन नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

आरसीबी के खिलाड़ियों की लिस्ट

1- एडम जाम्पा

2- डेनियल सैम्स

3- केन रिचर्डसन

4- फिन एलेन

5- वॉशिंगटन सुंदर

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में नहीं खेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की सूची

1- जोफ्रा आर्चर

2- एंड्रयू टाई

3- जोस बटलर

4- बेन स्टोक्स

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी

1- रिले मेरेडिथ

2- जाय रिचर्डसन

3- डेविड मलान

रॉयल चैंलेजर बैंगलौर के गेंदबाज केन रिचर्डसन आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलते नहीं दिखेगें। आरसीबी के एक और खिलाड़ी फिन एलेन भी आईपीएल के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे।

राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर आईपीएल का दूसरा चरण नहीं खेलेंगे

राजस्थान रॉयल्स के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर परिवार में समय बिताने का हवाला देते हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में नहीं खेलने का निर्णय किया है। राजस्थान रॉयल्स बेन के एक और खिलाड़ी और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है। जिसके बाद अब दोनों खिलाड़ी नहीं आईपीएल के दूसरे चरण में नहीं खेलते नजर आएंगे।

जोस बटलर की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)


आरसीबी के लेग स्पिनर एडम जाम्पा आईपीएल का दूसरा चरण नहीं खेलेंगे

रॉयल चैंलेजर्स बैंग्लौर के टीम के खिलाड़ी और ऑस्टेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा आईपीएल 14 के दूसरे चरण में खेलते नहीं दिखेगें। दरअसल आईपीएल 14 सीजन के बीच अप्रैल में कोविड 19 की दूसरी लहर के बीच आईपीएल 2021 से एडम जाम्पा ने अपना नाम वापस ले लिया था। एडम जम्पा ने आईपीएल 2021 के 14वें सीजन के पहले चरण में एक भी मुकबला नहीं खेला था।

एडम जाम्पा की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

रॉयल चैंलेजर बैंगलौर के गेंदबाज केन रिचर्डसन आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलते नहीं दिखेगें। आरसीबी के एक और खिलाड़ी फिन एलेन भी आईपीएल के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे।

पंजाब किंग्स के डेविड मलान इस सीजन का आईपीएल नहीं खेलेंगे

पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। टी20 के नबंर वन बल्लेबाज डेविड मलान इस आईपीएल के दूसरे चरण में खेलते नहीं दिखेंगे। डेविड मलान ने अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए इस आईपीएल के दूसरे चरण में नहीं खेलेने का फैसला किया है। 

डेविड मलान की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)


Tags:    

Similar News