IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में कौन सी होगीं दो नई टीम? 17 अक्टूबर को होगा इन टीमों पर फैसला
टी20 विश्व कप 2021 की शुरूआत यूएई और ओमान से हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक टी20 विश्व कप के बीच में ही आईपीएल के 15वें सीजन की टीमों की बोली दुबई या मस्कट में हो सकती है।
IPL 2022: आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। वहीं इस सीजन के समाप्त होने के बाद से ही बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के साल 2022 के 15वें सीजन की तैयारियों में जुट जाएगा। आईपीएल के 14 वें सीजन में आठ टीमों ने टूर्नांमेंट में भाग लिया था। लेकिन अब साल आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में 10 टीमें खेलती नजर आएगीं।
हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि टी20 विश्व कप 2021 की शुरूआत यूएई और ओमान से हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक टी20 विश्व कप के बीच में ही आईपीएल के 15वें सीजन की टीमों की बोली दुबई या मस्कट में हो सकती है।
वहीं टीमों की बोली लगाने के लिए और उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2021 है। वहीं बीडिंग 5 अक्टूबर तक चुनी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएल के 15वें सीजन के लिए 17 अक्टूबर को टीमों की बोली लगनी है। वहीं इसके बारे में जानकारी हासिल करने की अंतिम तिथि 21 सितबंर निर्धारित की जा सकती है।
आपको बात दें कि इंडियन प्रीमियम लीग की गवर्निंग काउंसिल ने 31 अगस्त 2022 से आईपीएल के 15वें सीजन में भाग लेने के लिए प्रस्तावित दो नई टीमों में से 1 के स्वामित्व और संचालन का अधिकार हासिल करने के लिए बोलियां अमंत्रित की थी।
कोई भी कंपनी 75 करोड़ देकर बोली के दस्तावेज खरीद सकती है
बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएल टीम की बोली के लिए कोई भी कंपनी 75 करोड़ देकर बोली के दस्तावेज खरीद सकती है। बीसीसीआई ने आईपीएल के 15 वें सीजन के नई टीमों का आधार मूल्य तय 1700 करोड़ तय किया था लेकिन बाद में बदल कर बीसीसीआई ने 2000 करोड़ रुपए करने की घोषणा कर दी।
3 हजार करोड़ रुपए टर्नओवर की कंपनियां ही आईपीएल की नई टीमों की बोली लगा पाएंगी
आईपीएल के 15 वें सीजन में टीमें वहीं कंपनियां खरीद पाएंगी जिनका एक वर्ष का टर्नओवर 3000 करोड़ रुपए होगा। उन्हीं कंपनियों को बोली प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाएगी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीन से अधिक कंपनियों को ग्रुप बनाकर टीम की बोली लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। लेकिन तीन कंपनियों के समूह को एक साथ आकर आईपीएल के 15वें सीजन के लिए एक टीम के लिए बोली लगाने की अनुमति दी जाएगी।