IPL 2022: इस सीजन में सबसे मूल्यवान रहे ये खिलाड़ी, जानें कितने रूपये में पड़ा उनका एक रन
IPL 2022 Most Valuable Player: इस सीजन मात्र दो मैच बचे हैं, आईपीएल फैंस जानना चाहते हैं, उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन कैसा रहा जिन पर मेगा नीलामी में छप्पर फाड़कर पैसा बरसा था। उन पर अच्छा करने ज्यादा दबाव भी था।
IPL 2022 Most Valuable Player : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अब सिर्फ दो ही मैच शेष बचे हैं। वह मैच क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच जो क्रमश शुक्रवार व रविवार को खेलें जानें हैं। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं, उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन कैसा रहा जिन पर फरवरी में हुई मेगा नीलामी में छप्पर फाड़कर पैसा बरसा था। उन पर अच्छा करने ज्यादा दबाव भी था। कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपनी फ्रेंचाजी द्वारा दी मोटी रकम को पूरी तरह से वसूल कर दिया। इस में हमने हर बल्लेबाज को मिली रकम के हिसाब से उसके प्रत्येक रन की कीमत निकाली है। और जिस बल्लेबाज की रन की कीमत सबसे कम आई है, वह सबसे बहुमूल्य रहा है। आज इस आर्टिकल में ऐसे ही टॉप 4 खिलाडियों का प्रर्दशन जानेंगे।
शिखर धवन - बहुत से लोग का कहना है, पंजाब टीम का कप्तान मयंक को नहीं बल्कि शिखर धवन को होना चाहिए था। उन्हें पंजाब ने सालान 8.25 करोड़ रुपये की रकम पर खरीदा था। फाइनल से पहले तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर काबिज धवन ने 14 मैचों की 14 पारियों में 38.33 के औसत से 460 रन बनाए हैं। और धवन को मिली रकम 8.25 करोड़ के हिसाब से उनके प्रत्येक रन की कीमत करीब 1,79,347 रुपये बैठती है।
केएल राहुल - लखनऊ की टीम नॉकआउट मुकाबले में हारकर खितानित रेस से बाहर हो गयी हैं। लेकिन टीम के कप्तान का प्रदर्शन बहुत की अच्छा रहा है। लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये में खरीदा था, तो उन्होंने अपने मालिकों को निराश भी नहीं किया। राहुल ने 15 मैचों की 15 पारियों में 51.33 के औसत से 2 शतक और 4 अर्द्धशतकों की मदद से 616 रन बनाए थें। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर रहे। उनका एक रन फ्रेंचाइजी को 1,62,337 रुपये का पड़ा है।
जोस बटलर - बल्लेबाज़ बटलर का जैसा प्रदर्शन अभी तक इस सीजन रहा उस देखते हुए, यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि कप्तान संजू सैमसन की 14 करोड़ रुपये की रकम के असल हकदार वास्तव में जोस बटलर ही हैं। बटलर ने फाइनल से पहले ही 15 मैचों की इतनी ही पारियों में 51.28 के औसत से 718 रन बना लिए हैं। इसमें 3 शतक और 4 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। अगर बटलर के प्रत्येक रन की कीमत निकाली जाए, तो यह अभी तक 1,39,275 रुपये बैठती है।
डेविड मिलर - एक करोड़ बेस प्राइस वाले डेविड मिलर को गुजरात ने 3 करोड़ में खरीदा था। लेकिन आप देखिए कि मिलर ने टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा के औसत 64.14 से रन बनाए हैं। मिलर ने 15 मैचों की 15 पारियों में 2 अर्धशतक की बदौलत 449 रन बनाए। मिलर के हर रन की कीमत सिर्फ 66,815 रुपये ही बैठती है। अभी तक इस सीजन के सबसे ज्यादा बहुमूल्यवान खिलाड़ी डेविड मिलर साबित हुए है।