IPL 2022 : 12 मार्च को होगा RCB Captain के नाम एलान, जानिए कौन-कौन है कैप्टंसी के रेस में
IPL 2022 : विराट कोहली द्वारा आरसीबी (RCB) का कप्तानी छोड़े जाने के बाद टीम की फ्रेंचाइजी ने यह जानकारी दी है कि 12 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान का ऐलान किया जाएगा।
IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वहीं इस सीजन के शेड्यूल का ऐलान किए जाने के बाद भी आरसीबी (RCB) को अब तक अपना कप्तान नहीं मिला है। हालांकि सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की फ्रेंचाइजी की ओर से जानकारी दी गई कि 12 मार्च को आरसीबी के नए कप्तान का ऐलान कर दिया जाएगा।
आरसीबी की कप्तानी के रेस में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान की एलान किए जाने की खबर सामने आने के बाद ही टीम के कप्तान बनने वाले खिलाड़ियों में रेस दिखाई देने लगी। आरसीबी के कप्तानी की रेस में सबसे आगे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) माने जा रहे हैं वही दूसरे नंबर पर फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) भी आरसीबी की कप्तानी पाने के रेस में देखे जा रहे हैं।
पिछले साल कोहली ने छोड़ दी थी कप्तानी
इंडिया प्रीमियर लीग के पिछले साल के दूसरे चरण के ठीक पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कप्तानी पद को छोड़ने का फैसला सुना दिया था। हालांकि उस सीजन में विराट कोहली ने आरसीबी को प्ले आप तक पहुंचाया था। लेकिन एलिमिनेटर अराउंड मे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती आ रही है। लेकिन आरसीबी हर सीजन में जीत के मुकाम तक पहुंच कर हार जाती है। 2016 में आरसीबी विराट कोहली के नेतृत्व में फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को हरा दिया था।
आईपीएल 2022 में आरसीबी की टीम
आईपीएल के 2022 सीजन में आरसीबी की टीम में विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डुप्लेसिस, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, फिन एलेन, सुयश प्रभूदेसाई, चामा मिलिंग, कर्ण शर्मा, डेविड विली, अनीश्वर गौतम, लावनित सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल, हर्षल पटेल, वानिंदू हसारंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शहबाज अहमद, आकाशदीप और अनुज रावत 2022 सीजन में आरसीबी के टीम में शामिल हैं।