Virat Kohli: क्यों विराट कोहली फॉर्म में नहीं, आइए जाने गोल्डन डक पर आउट की वजह

IPL 2022 RCB Virat Kohli: पूर्व कप्तान विराट कोहली पांच साल बाद गोल्डन डक (Golden duck) पर आउट हो गए। वह चौथी बार आईपीएल में गोल्डन डक पर आउट हुए है।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-04-20 10:18 IST

IPL 2022 Virat Kohli (image-social media)

IPL 2022 RCB Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग में कल शाम लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में बैंगलोर की टीम ने 18 रन से जीत दर्ज की है। पर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पांच साल बाद गोल्डन डक (Golden duck) पर आउट हो गए। वह चौथी बार आईपीएल में गोल्डन डक पर आउट हुए है। विराट कोहली की इस सीजन आईपीएल में खराब फॉर्म बराबर जारी है। उनका बल्ला आईपीएल ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बहुत दिन से खामोश है। जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय जरूर है। क्योंकि इस साल के आखिर में टी-20 विश्व कप का भी आयोजन होना है।

विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट

आईपीएल में कल शाम पांच साल बाद फिर से विराट कोहली एक बार बिना खाता खोलें वापस पवेलियन लौटे है। उनको पहली की गेंद पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मांता चमीरा ने आउट कर के गोल्डन डक पर वापस जानें को मजबूर कर दिया। चमीरा ने अपने पहले ओवर की आखिरी बॉल डाली और विराट कोहली ने प्वाइंट में शॉट मारा यहां खड़े दीपक हुड्डा ने आसानी से कैच को पकड़ा और आरसीबी को बड़ा झटका दिया। ओवर आल यह चौथी बार कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए है। यह 2017 के बाद पहला मौका था जब कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए है।

विराट कोहली आईपीएल 2022 के पावरप्ले की 4 पारी में 3 बार आउट होकर 25 रन बना पाएं है। अगर ओवर आल इस सीजन की बात करे तो कोहली ने 41*, 12, 5, 48, 1, 12, और 0 रन बनाएं है। जो एक चिंता का विषय जरूर है। कोहली का बल्ला बहुत दिन से खामोश है। उनके बल्ले से पीछले तीन साल से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकला हैं, जिसके लिए वो जानें जाते है।

विराट कोहली अब किसी टीम के कप्तान भी नहीं हैं, इस सीजन आईपीएल में उन्होंने आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ी दी थीं। उनकी खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इस साल के अंत में टीम को टी-20 विश्व कप खेलना है। 

आईपीएल में विराट कोहली गोल्डन डक 

1 - बैंगलोर बनाम मुंबई 2008 बॉलर - आशीष नेहरा

2 - बैंगलोर बनाम कोलकाता 2014 बॉलर- संदीप शर्मा

3 - बैंगलोर बनाम कोलकाता 2017 बॉलर- नाथन कूल्टर नाइल

4 - बैंगलोर बनाम लखनऊ 2022 बॉलर- दुष्मंता चमीरा।

Tags:    

Similar News