IPL 2024 CSK vs RCB: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास

IPL 2024 CSK vs RCB Match: विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कॅरियर के 377वें मैच में 12 हजार रन बनाने का कमाल किया। अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज यह कमाल नहीं दिखा पाया था।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2024-03-23 10:37 IST

CSK vs RCB Match Highlights (Photo. BCCI/IPL/CSK)

IPL 2024 CSK vs RCB Match: नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज आईपीएल के पहले मुकाबले में इतिहास रच दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 6 रन बनाने के साथ ही अनोखी उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही वे भारत की ओर से T20 में 12,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज यह अनोखी उपलब्धि नहीं हासिल कर सका है।

377वें मैच में अनोखी उपलब्धि

आईपीएल के 17वें सीजन की आज धूमधड़ाके से शुरुआत हुई। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आईपीएल के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने 20 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान जब उन्होंने 6 रन बनाए तो उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह भारत की ओर से T20 में 12000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कॅरियर के 377वें मैच में 12 हजार रन बनाने का कमाल किया। अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज यह कमाल नहीं दिखा पाया था। मौजूदा समय में विराट कोहली टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली- 12015 रन

रोहित शर्मा - 11156 रन

शिखर धवन- 9465 रन

सुरेश रैना - 8654 रन

केएल राहुल- 7066 रन

विश्व क्रिकेट में छठवें खिलाड़ी

वैसे यदि विश्व क्रिकेट की बात की जाए तो विराट कोहली से पहले 5 क्रिेकटर्स ऐसे हैं जिन्होंने टी20 में 12,000 या उससे ज्यादा रन बनाने के कमाल किया है। कोहली से पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, किरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वॉर्नर 12000 या इससे अधिक रन बनाने का कमाल दिखा चुके हैं। अब विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। वे यह कमाल दिखाने वाले छठवें बल्लेबाज बन गए हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल- 14,562 रन

शोएब मलिक- 13,360 रन

किरोन पोलार्ड- 12,900 रन

एलेक्स हेल्स- 12,319 रन

डेविड वॉर्नर- 12,065 रन

विराट कोहली- 12,015 रन

कोहली ने डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने 12,000 रन बनाने का कमाल 360 पारियों में पूरा करके दिखाया है। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 368 पारियों में यह कमाल दिखाया था। वैसे इस मामले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे आगे हैं जिन्होंने सिर्फ 343 पारियों में 12,000 रन पूरे करने का कमाल दिखाया था।

सबसे कम पारी में गेल ने दिखाया कमाल

343 - क्रिस गेल

360 - विराट कोहली

368 - डेविड वॉर्नर

432 - एलेक्स हेल्स

सीएसके के खिलाफ पूरे किए 1,000 रन

वैसे विराट कोहली ने आज एक और उपलब्धि हासिल की। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ 15 रन बनाने के साथ ही उन्होंने इस टीम के खिलाफ अपने 1,000 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली आरसीबी के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 1,000 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। विराट कोहली से पहले यह कमाल शिखर धवन भी दिखा चुके हैं। धवन के बाद कोहली दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

शिखर धवन- 1057 रन

विराट कोहली- 1006 रन

रोहित शर्मा- 791 रन

Tags:    

Similar News