IPL 2024 SRH vs RCB Match: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, वर्तमान टीम सक्वाड, कौन सी टीम जीतेगी यह मुकाबला?
IPL 2024 SRH vs RCB Match Head-To-Head Record: इस आर्टिकल में हम आपको दोनों ही टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्रदर्शन के बारे में बताएंगे;
IPL 2024 SRH vs RCB Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 41 सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह मैच कल (गुरुवार, 25 अप्रैल 2024) भारतीय मानक समय अनुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद छठी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन की दूसरी जीत के लिए मैदान में उतरेगी। इस आर्टिकल में हम आपको दोनों ही टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्रदर्शन के बारे में बताएंगे।
IPL 2024 SRH vs RCB हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की पूरी जानकारी
आपको बताते चलें कि सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। इन 24 मैचों में से हैदराबाद की टीम ने बेंगलुरु को 13 बार हराया है। जबकि आरसीबी सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 10 बार ही हराने में सफल रही। इन दोनों टीमों के बीच एक मैच रद्द भी हो चुका है। आपस में यह दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती है, तब अक्सर मैच रोमांचक स्थिति में जाकर ही खत्म होता है।
इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कुल मैच 24सनराइजर्स हैदराबाद - 13 मैच जीतेरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 10 मैच जीताकोई परिणाम नहीं – 1 मैच
IPL 2024 SRH vs RCB कौनसी टीम जीतेगी यह मुकाबला
गौरतला भाई की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें इससे पहले आईपीएल 2024 के सीजन में बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने भिड़ी थी। उस भिड़ंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। जी हां, बेंगलुरु के गेंदबाजों के खिलाफ हैदराबाद ने उस मैच में 287 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। हालांकि इसके बाद आरसीबी 262 रनों तक भी पहुंची थी। लेकिन इस बार बेंगलुरु के पास वापसी करने का अच्छा अवसर है। वहीं कल के इस मैच में अपने घर में हैदराबाद की टीम बेंगलुरु को हरा भी सकती है।
SRH vs RCB बेंगलुरु और हैदराबाद की टीमों के खिलाड़ियों की सूची
सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वाड:- जयदेव उनादकट, झटवेध सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को जानसन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी , एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा और उमरान मलिक।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम स्क्वाड:- रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन, मनोज भंडागे और आकाश दीप।