IPL 2025: आईपीएल में अब वाइड और नो बॉल को लेकर नया नियम, अब नहीं होगा इसे लेकर विवाद
IPL Rules: BCCI ने आईपीएल 2025 में नो-बॉल और वाइड बॉल या अन्य फैसलों में गड़बड़ी ना हो, इसके लिए एक नई तकनीक की पेश की है।;
IPL Rules (Credit: Social Media)
IPL Rules: आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। इस सीजन का पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। जिसे RCB ने जीता।
वहीं BCCI ने आईपीएल 2025 में नो-बॉल और अन्य फैसलों में गड़बड़ी ना हो, इसके लिए एक नई तकनीक की पेश की है। क्या है वो नई टेक्निक और नियम आइए जानते हैं विस्तार से:
नो बॉल और वाइड बॉल को लेकर नियम (No Ball And Wide Ball Rules):
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग में आउट-नॉट आउट या अन्य फैसलों में गलती को लेकर काफी सीरियस है। दरअसल अब बीसीसीआई ने शॉर्ट गेंदों पर नो-बॉल या वाइड का फैसला लेने के लिए नया तरीका पेश किया है।
जिसके अनुसार, अभी तक ऐसा रहा है कि, IPL में कोई गेंदबाज एक ओवर में 2 बाउंसर गेंद फेक सकता है लेकिन एक ही ओवर में तीसरी शॉर्ट गेंद को नो-बॉल करार दिया जाता है। IPL 2024 में खिलाड़ी की कमर की ऊंचाई को मापकर ही नो-गेंद का पता लगाने के लिए नई तकनीक पेश की थी। अब बोर्ड ने उसी दिशा में एक और बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिससे किसी भी तरह का विवाद ना हुआ।
दरअसल नए नियम के अनुसार, "जब बल्लेबाज क्रीज के अंदर खड़ा होगा, तब उसकी कमर की ऊंचाई, कंधों की ऊंचाई और सिर की ऊंचाई का माप लिया जाएगा। ये डाटा उस सिस्टम में अपलोड होगा, जिसे हॉक-आई ऑपरेटर इस्तेमाल करते हैं। ये ऑपरेटर थर्ड अंपायर के साथ ही बैठते हैं।
इससे कमर तक की ऊंचाई वाली फुलटॉस गेंद, बाउंसर, नो बॉल और वाइड बॉल का पता भी चलता है। खिलाड़ियों से लिया गया डाटा, उन्हीं के मुताबिक बल्लेबाजी के समय फुलटॉस गेंदों और अन्य फैसलों में काफी मददगार होगा।" बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है।