IPL 2025 Ishan Kishan: टीम बदली, किस्मत पलटा, अब टीम इंडिया में वापसी की तैयारी में ईशान किशन
IPL 2025 SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में SRH का पलड़ा भारी रहा। ईशान किशन ने बेहतरीन पारी खेली।;
Ishan Kishan (Credit: Social Media)
IPL 2025 Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 22 मार्च से हो चुका है। इस सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया।
जिसको RCB ने जीता। वहीं आज यानी 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरा मैच खेला जा रहा है। जिसमें SRH मजबूत स्थिति में नजर आई।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने बेहतरीन पारी खेली। कभी मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करने वाले ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए धमाकेदार ओपनिंग करते हुए अपनी आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
टीम बदलते ही ईशान किशन की किस्मत भी पलटी है। ईशान किशन ने अपने शानदार पारी से टीम इंडिया में वापसी को लेकर चुनौती दी है।
Ishan Kishan की Team India में वापसी की तैयारी
ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली है। इस पारी में ईशान किशन ने ज्यादातर चौके और छक्के लगाए।
पिछले कुछ सीजन से ईशान किशन का बल्ला जरूर खामोश रहा लेकिन इस सीजन यानि IPL 2025 में जिस तरह से ईशान किशन ने शुरुआत की है वो तारीफ के काबिल है।
ईशान किशन ने क्रीज पर आते ही धमाकेदार पारी खेलनी शुरू कर दी और अंत तक क्रीज पर टीके रहें। ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में आईपीएल का अपना पहला शतक भी लगाया।
बता दें कि, पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिलीज कर दिया था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को हर हाल में अपनी टीम में शामिल किया और उनपर भरोसा जताया है।
ईशान किशन ने भी अपनी टीम के भरोसे को टूटने नहीं दिया। ईशान किशन ने बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।