IPL 2025 LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, आशुतोष शर्मा की दमदार पारी
IPL 2025 LSG vs DC: आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। 24 मार्च को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया।;

DC vs LSG (Credit: Social Media)
IPL 2025 LSG vs DC: आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। आज यानी 24 मार्च को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से जीता।
दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर आईपीएल का आगाज करना चाहती थी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने की। मिचेल मार्श ने 72 रनों की और निकोलस पूरन ने 75 रनों की पारी खेली।
दोनों खिलाड़ियों के कारण लखनऊ की टीम ने 209 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव ने की। स्टार्क ने 3 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए।
