IPL 2025 : कौन हैं आशुतोष शर्मा? जिसने दिल्ली को दिलाई शानदार जीत, अब चर्चे में है ये खिलाड़ी

IPL 2025 Ashutosh Sharma: आशुतोष शर्मा का जन्म 15 सितंबर, 1998 को मध्यप्रदेश के रतलाम में हुआ था। आशुतोष बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन रहे थे।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-25 17:07 IST

Ashutosh Sharma (Credit:Social Media)

IPL 2025 Ashutosh Sharma: आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होते ही कई नए और बेहतरीन खिलाड़ियों का भी आगमन होता है।

ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला है बीते सोमवार खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में। जहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा एक तरफा मैच कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। 

आशुतोष शर्मा ने ये बेहतरीन पारी तब खेली जब दिल्ली कैपिटल्स को वाकई इस पारी की जरूरत थी। एक वक्त तक ऐसा लगा था कि ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ मुड़ चुका है लेकिन जैसी ही क्रीज पर आशुतोष शर्मा की पारी ने दिल्ली कैपिटल्स को हारता हुए मैच जीताकर सुर्खियां बटोर ली।

अब ये खिलाड़ी चर्चा का विषय बन चुका है। Ashutosh Sharma ने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान आशुतोष शर्मा ने पांच चौके और पांच छक्के भी लगाए। 


कौन है दिल्ली कैपिटल्स का Ashutosh Sharma 

बता दें कि आशुतोष शर्मा का जन्म 15 सितंबर, 1998 को मध्यप्रदेश के रतलाम में हुआ था। आशुतोष बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन रहे थे। आशुतोष की पढ़ाई एमपी के इंदौर से हुई और यहीं से आशुतोष ने क्रिकेट खेलना भी शुरू किया था।

आशुतोष शर्मा के नाम कई बड़े रिकार्ड भी पहले से दर्ज हैं। आशुतोष शर्मा टी-20 फार्मेट में 11 गेंदो में सबसे तेज अर्धशतक लगाएं। आशुतोष शर्मा से पहले ये रिकार्ड क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम रहा था।

वहीं मैच के बाद आशुतोष शर्मा ने कहा कि, “मैंने पिछले साल से ऐसा खेलना सीखा है क्योंकि कुछ ऐसे खेल थे जहां मैं खेल खत्म नहीं कर पाया था। इसलिए मैं घरेलू क्रिकेट में भी खेल खत्म करने पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मुझे खुद पर बहुत ही भरोसा है कि अगर मैं आखिरी ओवर और आखिरी गेंद तक खेलता हूं तो कुछ भी हो सकता है।”

Tags:    

Similar News