IPL 2025: सुपर ओवर के नियम में बदलाव, अब इस तरह से होगा विजेता का फैसला?

IPL 2025 Super Over Rules: सुपर ओवर को लेकर भी बदलाव हुए हैं। अब सुपर ओवर अनिश्चित समय तक नहीं होगा।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-25 16:34 IST

IPL 2025 Superover Rules (Credit: Social Media)

IPL 2025 Super Over Rules: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है। इस सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया।

वहीं IPL 2025 में सुपरओवर के नियम में बदलाव हुआ है। जिसका असर टीमों पर होगा। क्या है आईपीएल 2025 का नया नियम आइए जानते हैं विस्तार से:

IPL 2025: सुपर ओवर के नियम में बदलाव (IPL 2025 Super Over Rules):

आईपीएल के सीजन 18 के लिए कई बड़े नियमों में बदलाव हुए है, जिसमें सुपर ओवर को लेकर भी बदलाव हुए हैं। अब सुपर ओवर अनिश्चित समय तक नहीं होगा। जानकारी के लिए बता दें कि, पहले ऐसा था कि जब तक नतीजा नहीं निकल जाएगा, सुपरओवर जारी रहता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 


सुपरओवर को लेकर कुछ नियम बदले हैं। अब मैच खत्म होने के 1 घंटे के बाद तक कितने भी सुपर मैच खेले जा सकते हैं। मैच अगर टाई होता है तो उसके लिए भी 10 मिनट के अंदर में सुपर ओवर शुरू हो जाना चाहिए। अगर सुपर ओवर भी टाई होता है तो दूसरा सुपर ओवर 5 मिनट के अंदर शुरू करना है। 

1 घंटे के बाद समय खत्म होने वाला होगा तो मैच रेफरी दोनों कप्तानों को बताएगा कि कौन सा सुपर ओवर अंतिम होना है। जो मुख्य मैच होगा, उसमें खिलाड़ियों को जो वार्निंग मिली होगी या जो अधिक समय होगा उसे सुपर ओवर में जारी रखना होगा।

सुपर ओवर के नियमों के अनुसार, सुपर ओवर में हर टीम को छह गेंदों का एक ओवर खेलना है (जब तक 2 विकेट ना गिर जाए) और विजेता टीम वो होगी जो अधिक रन बनाएगी, चाहे कितने भी विकेट खो दिए हों।

सुपर ओवर में दो विकेट गिरने के बाद टीम की पारी समाप्त होगी। अगर सुपर ओवर भी टाई होगा तो आगे भी सुपर ओवर होंगे। मैच में दिया गया कोई भी पेनल्टी समय सुपर ओवर में आगे बढ़ाया जाएगा।

वहीं अंपायर उसी जगह पर खड़े होंगे जिस जगह पर वो मैच समाप्त होने पर थें। जो टीम लक्ष्य का पीछा करेगी उसे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करनी होगी। अगर सुपर ओवर पूरा नहीं हो पाया तो मैच को बराबर घोषित कर दिया जाएगा और दोनों ही टीमों को अंक बराबर बांट दिए जाएंगे। ऐसे में इन सभी नियमों को टीमों को फॉलो करना होगा।

Tags:    

Similar News