IPL 2025 Virat Kohli: विराट कोहली IPL 2025 में अपने नाम कर सकते हैं ये 5 बड़े Records
IPL 2025 Virat Kohli Records: IPL 2025 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं।;
Virat Kohli (Credit: Social Media)
IPL 2025 Virat Kohli Records: IPL 2025 का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। इस बीच विराट कोहली को लेकर कई तरह के चर्चे सोशल मीडिया पर तेज हैं। जिसमें विराट कोहली के नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड्स को लेकर भी चर्चे तेज हैं। दरअसल IPL 2025 में विराट कोहली के पास कुछ मौका होगा अपने नाम 5 बड़े रिकॉर्ड्स करने के। तो ऐसे में आइए जानते हैं IPL 2025 में Virat Kohli अपने नाम कौन से 5 बड़े रिकॉर्ड्स कर सकते हैं:
IPL 2025 में Virat Kohli अपने नाम कौन से कर सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड्स:
विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। दरअसल आईपीएल में विराट कोहली 8000 रन का आंकड़ा पार करने वाले एक मात्र बल्लेबाज हैं। इसके अलावा विराट कोहली के नाम सबसे अधिक 8 शतक है।
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि, विराट कोहली से आगे डेविड वॉर्नर हैं। डेविड वॉर्नर ने 66 बार एक पारी में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 63 बार 50+ स्कोर बनाए हैं। इस सीजन में विराट कोहली (55) आईपीएल में डेविड वॉर्नर (62) को पीछे छड़ते हुए सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम हो सकता है। कोहली से आगे RCB के ही पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स हैं। एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को पार करने के लिए विराट कोहली को सिर्फ पांच कैच लेने की जरूरत है।
आईपीएल के इतिहास में 1000 बाउंड्री (चौके + छक्के) लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी विराट कोहली ही बन सकते हैं। दरअसल ये एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है, और विराट कोहली इससे ज्यादा बहुत दूर नहीं हैं।
13000 T20 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी भी विराट कोहली हो सकते हैं।
विराट कोहली ने भले ही T20I से संन्यास ले लिया हो, लेकिन IPL में उनका गजब का प्रदर्शन जारी है। 13000 T20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने से बस कुछ ही कदम ही दूर हैं। विराट कोहली इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए आईपीएल 2025 सीजन में सिर्फ 293 रन की जरूरत है। रोहित शर्मा इस सूची में 11490 रनों के साथ सूची दूसरे स्थान पर हैं।