IPL Auction 2023 Full Squad: ऑक्शन के बाद ये स्क्वॉड हुई ज्यादा मजबूत, इन दो टीमों के बीच होगी बड़ी जंग

IPL Auction 2023 Full Squad: आईपीएल ऑक्शन के बाद फैंस का अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। फैंस अपनी फेवरेट टीम को लेकर कई कयास लगा रहे हैं।;

Report :  Anupma Raj
Update:2022-12-24 12:47 IST

IPL Auction 2023 Full Squad (Image: Social Media)

IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन के बाद फैंस का अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। फैंस अपनी फेवरेट टीम को लेकर कई कयास लगा रहे हैं। वहीं ऑक्शन लिस्ट बाहर आते ही फैंस सभी टीमों के स्क्वाड को लेकर रिएक्शन दे रहे हैं और दो टीमों के स्क्वाड को बेहद मजबूत बता रहे हैं। साथ ही निकलोस पूरन और अजिंक्य रहाणे को लेकर ट्रोल कर रहें हैं। दरअसल पूरन को 16 करोड़ की बड़ी रकम के साथ खरीदना फैंस के पल्ले नहीं पड़ रहा है।

कोलकाता और पंजाब के पास सबसे कम खिलाड़ी

दरअसल आईपीएल 2023 की नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी ने कुल 80 खिलाड़ियों को खरीदा है। ऑक्शन के बाद जारी लिस्ट में सभी टीमों के खिलाड़ियों के नाम रिवील हो गए हैं। एक ओर जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight riders) और पंजाब (Punjab Kings) के पास सबसे कम 22-22 खिलाड़ी ही हैं। तो वहीं मुंबई इंडियंस ने 24 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। बाकी अन्य सभी टीमों के पास 25-25 खिलाड़ी हैं। 

ये दो टीमें सबसे ज्यादा मजबूत

सभी टीमों की लिस्ट बाहर आने के बाद फैंस ने दो टीमों को सबसे ज्यादा मजबूत बताया है। फैंस की माने तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

CSK vs MI 

मुंबई की टीम में जहां रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, कैमरन ग्रीन, इशान किशन जैसे बल्लेबाज हैं तो वहीं चेन्नई में एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में इन दो टीमों को सबसे ज्यादा मजबूत बताया जा रहा है।

मुंबई इंडियंस प्लेयर्स लिस्ट (Mumbai Indians Full Squad)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma, Captain), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरिन ग्रीन, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, आकाश मधवाल, राघव गोयल, नेहाल वढेरा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, डुआन जानसन और झे रिचर्डसन। 

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेयर्स लिस्ट (Chennai Super kings Full Squad)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni, (C & WK), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश ठीकशाना, काइल जैमीसन, बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति।

इन दो टीमों में होगी बड़ी जंग 

सीएसके और एमआई की मजबूत टीम को देखते हुए फैंस का मानना है कि आईपीएल 2023 में इन दो टीमों के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इन दो टीमों के बीच बड़ी जंग होगी। हालांकि ये तो गेम में भी क्लियर हो पाएगा कि मजबूत स्क्वाड के साथ ये दोनों टीमें अपनी पकड़ मजबूत बनाती हैं या पिछले आईपीएल की तरह कोई और टीम आईपीएल 2023 का टाइटल अपने साथ ले जाती है। 



Tags:    

Similar News