ITALIAN OPEN : मारिया शारापोवा ने विंबलडन क्वालीफाइंग में बनाई जगह
रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने इटली ओपन के पहले दौर में जीत हासिल करने के साथ ही विंबलडन क्वालीफाइंग में जगह बना ली है।;
रोम: रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने इटली ओपन के पहले दौर में जीत हासिल करने के साथ ही विंबलडन क्वालीफाइंग में जगह बना ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के पहले दौर में शारापोवा ने क्रिस्टिना मेक्हाले को मात दी।
यह भी पढें...कोहली भूलना चाहते हैं IPL 10 सही है भूल जाओ, चैंपियंस ट्रॉफी पर ध्यान लगाओ
रूस की 30 वर्षीया खिलाड़ी शारापोवा वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 211वें स्थान पर है और उन्हें रोम में जारी इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिला था। सोमवार रात को खेले गए मैच में उन्होंने क्रिस्टिना को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी।
यह भी पढें...IPL-10: क्रिस गेल बोले- नाकामी और सफलता खेल का हिस्सा है, फिर से एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे
इस जीत के साथ शारापोवा आगामी रैंकिंग में शीर्ष 200 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगी। अगर वह इटली ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचती हैं, तो वह सीधे तौर पर विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई कर जाएंगी।
सौजन्य- आईएएनएस