KL Rahul: केएल राहुल के लिए पिछले दो साल रहे बेहद अहम, जानें कैसे तय किया खराब फॉर्म से कप्तानी तक का सफर
KL Rahul: 29 वर्षीय केएल राहुल भारत के लिए साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करके अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की
KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केएल राहुल (KL Rahul) एक अहम खिलाड़ी बन गए। नतीजतन सेलेक्टर्स ने केएल राहुल तीनों फॉर्मेटों की उपकप्तानी सौंप दी है। इसके साथ ही केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा (KL Rahul Captain) की अनुपस्थिति में टीम इंडिया वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। केएल राहुल अपने सात साल के इंटरनेशनल करियर में काफी जल्दी ही कप्तानी के सफर को तय किया है। चलिए जानते हैं केएल राहुल ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत कब की और कैसा रहा सात सालों का क्रिकेट करियर...
29 वर्षीय केएल राहुल भारत के लिए साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करके अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। केएल राहुल ने 26 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला। केएल राहुल अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में सिर्फ चार रन ही बना सके। केएल राहुल ने साल 2014 में 21 तक भारत के लिए 41 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें केएल राहुल ने 2467 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल ने 7 शतक और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
केएल राहुल को वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने के लिए करीब दो साल का इंतजार करना पड़ा। साल 2016 में केएल राहुल जिम्बाबे के खिलाफ डेब्यू किया। केएल राहुल ने भारत के लिए 38 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें केएल राहुल ने मात्र 1509 रन बनाए हैं।
केएल राहुल ने लिए ये साल रहे बेहद खराब
केएल राहुल का फॉर्म साल 2017 के अतिंम माह लेकर साल 2019 के शुरुआती महीनों तक काफी खराब रहा। इस बीच केएल राहुल ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच खेले। केएल राहुल 12 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 22.28 की औसत से सिर्फ 468 रन ही बना पाए। जिसके बाद केएल राहुल साल 2019 में टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट मैच खेले।
केएल राहुल के कोच ने कहा केएल राहुल बैंटिंग करना भूल गए
केएल राहुल ने 2017-18 सीजन में अपनी खराब फॉर्म के चलते भारत के लिए चार 4 टेस्ट मैच खेले। जिसमें केएल राहुल सिर्फ 16 की मामूली औसत से 116 रन बना पाए। इन चार टेस्ट मैचों केएल दो बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे। केएल राहुल के खराब फॉर्म पर उस समय के मौजूदा बैंटिंग कोच संजय बांगल ने कहा था केएल राहुल बैंटिग करना भूल गए हैं। वह मैदान पर कैच प्रैक्टिश कराते हुए आउट हो रहे हैं। जिसके बाद केएल राहुल को टीम से बाहर जाना पड़ा।
आईपीएल और घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी की
हालांकि केएल राहुल ने आईपीएल और घरेलू मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते फिर से टीम इंडिया में दोबारा वापसी की। जिसके बाद केएल राहुल ने साल 2021 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट भारत के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। केएल राहुल ने भारत के लिए साल 2021 में 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 48.8 की औसत से 488 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल ने दो शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है। केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर पहली पारी में खेली गई 150 रनों की पारी है।
टीम इंडिया के फैंस केएल राहुल से उम्मीद करेंगे कि राहुल भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को जीत दिलाए। और भारत टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज जीतकर भारत आए।