जानिए क्यों अफ़गानिस्तान के क्रिकेट कप्तान ने बदला अपना नाम!

Update: 2018-09-26 10:28 GMT

दुबईः शेख्सपियर की प्रसिद्ध कहावत है 'नाम में क्या रखा है?' लेकिन अफ़गानिस्तान के क्रिकेट कप्तान असग़र अफ़गान का इस पर कुछ अलग ही विचार है। 30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज का कहना है कि नाम में ही सबकुछ रखा है।

बतातें चले कि अफग़ानी कप्तान ने कुछ दिन पहले ही अपना नाम स्तानीकज़ईं से बदलकर असग़र अफ़गान कर लिया है।

अफ़गानी टीम के मीडिया मैनेजर ह़मकर कहते है कि हमारे मुल्क में सब अपने परिवार के नाम का इस्तेमाल करते है,पर हमारे कप्तान ने अपने परिवार के नाम स्तानीकज़ईं को छोड़कर अपने मुल्क अफ़गान को अपने नाम के आगे लगाने का फैसला किया।

अफ़गानी कप्तान ने कहा कि पूरी दुनिया में हमें अफ़गानी कहकर बुलाया जाता है। इसलिए मैने खुशी से अपने परिवार के नाम को छोड़कर अफ़गान लगाने का फैसला किया। ये मेरे लिये काफी गर्व की बात है।

असग़र ने अपने नाम को बदलनें के लियें सारी ज़रूरी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली है। वैसे खिलाड़ियो के नाम बदलने की परंपरा बहुत पुरानी है। कई इंटरनेशनल क्रिकेटर इससे पहले अपना नाम बदल चुके है। पाकिस्तान के यूसूफ़ योहन्ऩा ने अपना नाम बदलकर मो.यूसूफ़ कर लिया था। श्रीलंका के तुवान मोहम्मद़ दिलशान ने महज 16 साल की उम्र में अपना नाम बदलकर तिलकरत्ने दिलशान कर लिया था।

ये भी पढ़ें...ऐसा क्या हुआ कि बिग बी ने की KRK की तारीफ, यहां जानें मामला

Tags:    

Similar News