इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच पहला मुकाबला आज, फिर दिखेगा वीरेंद्र सहवाग का जलवा
Legends League 2022: क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी है। शुक्रवार से लीजेंड्स लीग की शुरुआत होने जा रही है। क्रिकेटप्रेमी अपने चहेते खिलाड़ियों को एक बार फिर खेलता देख रोमांचित नज़र आएंगे। लीजेंड्स लीग में टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का जलवा एक बार फिर देखने को मिलेगा।
Legends League 2022: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी है। शुक्रवार से लीजेंड्स लीग की शुरुआत होने जा रही है। क्रिकेटप्रेमी अपने चहेते खिलाड़ियों को एक बार फिर खेलता देख रोमांचित नज़र आएंगे। लीजेंड्स लीग में टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का जलवा एक बार फिर देखने को मिलेगा। करीब 20 दिन चलने वाली लीजेंड्स लीग की शुरुआत 16 सितंबर यानी आज से होने जा रही है। लीजेंड्स लीग 2022 का पहला मुकाबला इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इंडिया महाराजा की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग पास होगी। जबकि वर्ल्ड जायंट्स कमान जैक्स कैलिस संभाल रहे हैं। लीजेंड्स लीग 2022 के इस ख़ास मैच के बाद 12 मैच खेले और खेले जाएंगे, जिनमें मणिपाल टाइगर्स, भीलवाड़ा किंग्स, इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीमें शामिल होगी।
5 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल:
बता दें लीजेंड्स लीग 2022 का आयोजन 16 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें दुनियाभर के तमाम दिग्गज खिलाडी शामिल होंगे। 2 अक्टूबर को पहला क्वालीफायर और 3 अक्टूबर को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। जबकि 5 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज क्रिकेट फैंस को काफी रोमांचित कर देने वाली साबित होगी।
चार टीमें लेंगी इसमें हिस्सा:
इस टूर्नामेंट का यह दूसरा सीजन है। इसमें इस बार चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। मणिपाल टाइगर्स, भीलवाड़ा किंग्स, इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीमें आपस में मैच खेलेगी। इसमें इंडिया कैपिटल्स की कमान गौतम गंभीर, गुजरात जायंट्स की कमान वीरेंद्र सहवाग, मणिपाल टाइगर्स की कमान हरभजन सिंह और भीलवाड़ा किंग्स की कमान इरफान पठान के पास होगी। इन चारों टीमों में दुनियाभर के बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
लीजेंड्स लीग लाइव स्ट्रीमिंग:
इस खास क्रिकेट टूर्नामेंट का लुफ्त आप टीवी के ऑनलाइन भी उठा सकते हैं। सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क पर उठा सकते हैं, वहीं मोबाइल या लैपटॉप पर इन मैच को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जायंट्स मैच स्क्वॉड
भारत महाराजा: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, पार्थिव पटेल (wk), स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा (विकेटकीपर), अजय जडेजा, जोगिंदर शर्मा, इरफान पठान, रितिंदर सिंह सोढ़ी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह,
वर्ल्ड जायंट्स: जैक्स कैलिस (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, सनथ जयसूर्या,दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), मैट प्रायर (wk), नाथन मैकुलम, केविन ओ'ब्रायन, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन और ब्रेट ली