IND vs WI 2nd ODI: कोहली की टोली ने 107 रन से जीता मैच

भारत ने बुधवार को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशन क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 107 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

Update:2019-12-18 15:39 IST

विशाखापत्तनम: भारत ने बुधवार को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशन क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 107 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 387 रन बनाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारत का दूसरा जबकि कुल आठवां सर्वोच्च स्कोर है।

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही इंदौर में दिसंबर 2011 में पांच विकेट पर 418 रन का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था। रोहित ने 138 गेंद में 17 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 159 रन की पारी खेलने के अलावा राहुल (102) के साथ पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की।

भारतीय टीम अंतिम सात ओवर में 100 रन जोड़ने में सफल रही। श्रेयस अय्यर (32 गेंद में 53 रन, तीन चौके, चार छक्के) और ऋषभ पंत (16 गेंद में 39 रन, तीन चौके, चार छक्के) ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ चार ओवर में 73 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

LIVE MATCH UPDATES...

भारत को 43.3 ओवर में आखिरी सफलता मिली। मोहम्मद शमी ने कीमो पॉल को बोल्ड किया। पॉल 42 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों के साथ 46 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। भारत ने दूसरे वनडे मैच में 107 रनों से जीत हासिल की।

भारत को 40.5 ओवर में नौंवी सफलता मिली। रवींद्र जडेजा ने खेरी पियरे को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। पियरे 18 गेंदों में 3 चौकों के साथ 21 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। भारत जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है।

वेस्टइंडीज का स्कोर 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 257 रन है। कीमो पॉल 27 और खेरी पियरे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन है। कीमो पॉल 6 और खेरी पियरे 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन है। कीमो पॉल 6 और खेरी पियरे 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

कुलदीप यादव इंटरनेशनर क्रिकेट में दूसरी हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। कुलदीप अंडर-19 खेलते हुए भी हैट्रिक जड़ चुके हैं। कुलदीप ने वेस्टइंडीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स में हैट्रिक ली थी।

वेस्टइंडीज का स्कोर 33 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 210 रन है।

कुलदीप यादव ने 32.6 ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की। कुलदीप की गेंद पर केदार जाधव ने अल्जारी जोसेफ का कैच लपका। जोसेफ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

भारत को 32.5 ओवर में एक और सफलता मिली। कुलदीप यादव की गेंद पर ऋषभ पंत ने जेसन होल्डर को स्टंप आउट किया। होल्डर 13 गेंदों में 1 छक्के के साथ 11 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

भारत को 32.4 ओवर में बड़ी सफलता मिली। कुलदीप यादव की गेंद पर विराट कोहली ने शाई होप का कैच लपका। विराट का यह बाउंड्री के पास बेहतरीन कैच रहा। होप 85 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों के साथ 78 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

वेस्टइंडीज का स्कोर 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन है। शाई होप 73 और निकोलस पूरन 01 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को 29.3 ओवर में चौथी सफलता मिली। मोहम्मद शमी ने निकोलस पूरन के बाद कीरोन पोलार्ड को भी पवेलियन की राह दिखाई। पोलार्ड को ऋषभ पंत ने विकेटों के पीछे कैच किया। पोलार्ड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज जेसन होल्डर आए हैं।

भारत को 29.2 ओवर में चौथी सफलता मिली। मोहम्मद शमी की गेंद पर कुलदीप यादव ने निकोलस पूरन का कैच लपका। पूरन 47 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों के साथ 75 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड आए हैं।

शाई होप के बाद निकोलस पूरन ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। निकोलस पूरन का कैच छोड़ना टीम इंडिया को काफी भारी पड़ रहा है। शाई होप के साथ मिलकर निकोलस पूरन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन है। शाई होप 70 और निकोलस पूरन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत ने 23.3 ओवर में फिर एक कैच ड्रॉप किया। रवींद्र जडेजा की गेंद पर निकोलस पूरन ने शॉट खेला, लेकिन दीपक चाहर ने इस कैच को ड्रॉप कर दिया।

वेस्टइंडीज का स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन है। शाई होप 05 और निकोलस पूरन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

शाई होप का अर्धशतक पूरा हो गया है।

भारत को 15.6 ओवर में तीसरी सफलता मिली। रवींद्र जडेजा ने रोस्टन चेज को बोल्ड किया। रोस्टन 9 गेंदों में 4 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज निकोलस पूरन आए हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन है। शाई होप 41 और रोस्टन चेज 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को दूसरी सफलता 13.1 ओवर में मिली। पहले श्रेयस अय्यर ने शानदार फील्डिंग करते हुए चौका रोका। इसके बाद उन्होंने गेंद विकेट के पास खड़े रवींद्र जडेजा की तरफ थ्रो किया। जडेजा ने बिना मौका गंवाए शिमरोन हेटमायर की गिल्लियां बिखेर दी। हेटमायर 7 गेंदों में 4 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज रोस्टन चेज आए हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 12 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन है। शाई होपर 26 और शिमरोन हेटमायर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले पहले पहले टी-20 मैच से लेकर अबतक 13 कैच ड्रॉप किए हैं।

भारत को 10.6 ओवर में पहली सफलता मिली। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने एविन लुईस का कैच लपका। लुईस 35 गेंदों में 5 चौकों के साथ 35 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर आए हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन है। शाई होप 26 और एविन लुईस 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 50 रन के पार हो गया है। भारत को विकेट की तलाश है। भारत को मैच में अपनी पकड़ बनानी है तो जल्द ही विकेट निकालना होगा।

वेस्टइंडीज का स्कोर 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन है। शाई होप 15 और एविन लुईस 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने शाई होप का आसान कैच ड्रॉप किया। एक बार फिर से भारतीय फील्डिंग में कमी नजर आई। यह गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है।

इनिंग ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप और एविन लुईस पारी का आगा कर रहे हैं। दीपक चाहर गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत कर रहे हैं।

भारत का स्कोर 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 387 रन है। भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 387 रनों का लक्ष्य दिया है।

भारत का स्कोर 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 387 रन है। भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 387 रनों का लक्ष्य दिया है।

भारत को 48.6 ओवर में 5वां झटका लगा। शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर शाई होप ने श्रेयस अय्यर का कैच लपका। श्रेयस 32 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों के साथ 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा आए हैं।

श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक पूरा किया। यह श्रेयस का लगातार चौथा अर्धशतक है।

भारत को 47.3 ओवर में चौथा झटका लगा। कीमो पॉल की गेंद पर निकोलस पूरन ने ऋषभ पंत का कैच लपका। पंत 16 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों के साथ 39 रन की पारी खेलकर आउट हुए। नए बल्लेबाज केदार जाधव आए हैं।

भारत का स्कोर 45 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 308 रन है। श्रेयस अय्यर 20 और ऋषभ पंत 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को 43.3 ओवर में तीसरा झटका लगा। शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर शाई होप ने रोहित शर्मा का कैच लपका। रोहित 138 गेंदों में 17 चौके और 6 छक्कों के साथ 138 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं।

रोहित शर्मा ने 150 रनों से ज्यादा का स्कोर बना लिया है और अब वह अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं।

भारत को 43.3 ओवर में तीसरा झटका लगा। शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर शाई होप ने रोहित शर्मा का कैच लपका। रोहित 138 गेंदों में 17 चौके और 6 छक्कों के साथ 138 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं।

रोहित शर्मा ने 150 रनों से ज्यादा का स्कोर बना लिया है और अब वह अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं।

भारत का स्कोर 40 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 260 रन है। श्रेयस अय्यर 7 और रोहित शर्मा 140 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को दूसरा झटका लगा। कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोल पवेलियन लौटे। कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने विराट का कैच लपका। नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आए हैं।

भारत का स्कोर 37 ओवर में 1 विकेट के नुकसा नपर 227 रन है। रोहित शर्मा 115 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

वेस्टइंडीज को 36.6 ओवर में पहली सफलता मिली। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर रोस्टन चेज ने केएल राहुल का कैच लपका। राहुल 104 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों के साथ 102 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज विराट कोहली आए हैं।

रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ने भी शतक जड़ दिया है। यह रोहित का तीसरा वनडे शतक है।

भारत का स्कोर 35 ओवर में बिना किसी नुकसान के 207 रन है। रोहित शर्मा 103 और केएल राहुल 96 रन बनाकर खेल रहे हैं।

रोहित शर्मा का शतक पूरा हो गया है। यह रोहित का 28वां वनडे शतक है।

भारत का स्कोर 30 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन है। रोहित शर्मा 79 और केएल राहुल 85 रन बनाकर खेल रहे हैं।

रोहित और राहुल काफी विस्फोटक अंदाज में खेल रहे हैं। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए बड़ा स्कोर रखना चाहती है। भारत का स्कोर 25 ओवर में बिना किसी नुकसान के 145 रन है। रोहित शर्मा 67 और केएल राहुल 75 रन बनाकर खेल रहे हैं।

केएल राहुल के बाद रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जड़ा। यह रोहित का 43वां वनडे अर्धशतक है।

भारत का स्कोर 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 98 रन है। रोहित शर्मा 41 और केएल राहुल 54 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत का स्कोर 17 ओवर में बिना किसी नुकसान के 93 रन है। रोहित 40 और राहुल 51 रन बनाकर खेल रहे हैं।

केएल राहुल ने 15.5 ओवर में खेरी पियरे की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये राहुल का पांचवाां वनडे शतक हैं। राहुल ने 46 गेंदों में अपनी फिफ्टी जड़ी।

भारत का स्कोर 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 83 रन हैं। केएल राहुल 41 और रोहित शर्मा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।

एक कैलेंडर ईयर में रोहित शर्मा के नाम 1300* दर्ज हो गए हैं। 2019 में वह फिलहाल इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/0, केएल राहुल 32 और रोहित शर्मा 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। राहुल अभी तक दो छक्के जड़ चुके हैं, वहीं रोहित उनके साथ एंकर की भूमिका निभा रहे हैं।

पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/0, रोहित शर्मा 9 और केएल राहुल 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। दोनों ने मिलकर भारत को संभली हुई शुरुआत दी है।

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर उतर चुके हैं। वेस्टइंडीज की ओर से पहला ओवर शेल्डन कोटरेल कर रहे हैं।

भारत का प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), केदार जाधव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज का प्लेइंग इलेवनः शाई होप, एविन लुइस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रस्टन चेज, कीरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, खैरी पीयरे, अलजारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल।

सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया था, जहां भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई थी।

Tags:    

Similar News