LSG vs GT IPL Match Highlights: लखनऊ सुपरजाइंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया
LSG vs GT IPL Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 21वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ में रविवार (07 अप्रैल 2024) को खेला गया
LSG vs GT IPL Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 21वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ में स्थित ‘भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम’ में रविवार (07 अप्रैल 2024) को खेला गया। लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से युवा क्रिकेटर केएल राहुल नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाई। जबकि गुजरात टाइटंस की ओर की से कप्तानी का बोझ शुभमन गिल के कंधों पर था। मैच में एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ियों ने गुजरात टाइटंस को इस मैच में 33 रनों से हराया।
मैच का हाल
आपको बताते चलें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला शुरुआत में गलत साबित होता दिखा। क्योंकि सुपरजाइंट्स की ओर से क्विंटन डी कॉक मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने पारी को संभाला और मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर एक शानदार अर्धशतकीय साझेदारी को अंजाम दिया।
हालांकि केएल राहुल इस मैच में 31 गेंद का सामना करते हुए केवल 33 रन बना पाए। जबकि स्टोइनिस इस मैच में 43 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि अंतिम ओवरों में निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ 22 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 163 रनों तक पहुंचाया। गुजरात की ओर से उमेश यादव को सबसे ज्यादा 2 सफलताएं मिली।
164 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने टीम की शुरुआत अच्छी की। हालांकि छठे ओवर की आखिरी बॉल पर शुभमन गिल के विकेट के बाद यह मैच पूरी तरीके से बदल गया। शुभमन गिल ने आज के मैच में 21 गेंद में केवल 19 रन बनाए। लेकिन उन्होंने सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की थी।
गिल के आउट होते ही सुदर्शन भी आउट हुए और इसके बाद पूरी टीम ढह गई। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 130 के स्कोर तक ही गुजरात टाइटंस को ऑल आउट कर इस मैच में 33 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत में तेज गेंदबाज यश ठाकुर की सबसे अहम भूमिका थी। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 5 विकेट लिए। इसी जीत के साथ टीम को अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ पहुंची।
गुजरात टाइटंस की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज यश ठाकुर के आगे पूर्ण रूप से घुटने टेक दिए। ठाकुर ने इस मैच में 5 विकेट लेकर टाइटंस को 33 रनों से हराया। इसी के साथ लखनऊ ने आईपीएल इतिहास में गुजरात को पहली बार किसी मैच में मात दी।
19वें ओवर में यश ठाकुर ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को राहुल तेवतिया को आउट कर बड़ी सफलता दिलाई। तेवतिया ने 25 गेंद में 30 रनों की पारी खेली।
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की टीम को राशिद खान के रूप में सातवां झटका लगा। मैच में उन्होंने 3 गेंद का सामना किया। हालांकि इस दौरान वे अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
गुजरात टाइटंस की टीम को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के 21वें मैच में विजय शंकर के रूप में छठा झटका लगा। मात्र 100 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 17 गेंद में 17 रन बनाए।
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की टीम ने 14 ओवर की समाप्ति के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। यहां से टीम को जीत के लिए अभी भी 36 बॉल में 72 रनों की आवश्यकता है।
164 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को दर्शन नालकंडे के रूप में पांचवा झटका लगा। मैच में उन्होंने 11 गेंद में 12 रनों की पारी खेली।
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 164 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने अपने शुरुआती 4 विकेट खो दिए। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 80/4
164 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 54/1
लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव के इस पारी के पहले ही ओवर में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ने 13 बटोर लिए।
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत की। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर पहले ही ओवर में 5 रन बटोरे।