LSG vs MI: छठवीं हार बचाने मैदान पर उतरेंगी मुंबई, तो लखनऊ की निगाहें होगी सीजन की चौथी जीत पर
IPL 2022 LSG vs MI : दिन का पहला मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। यह मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स बीच होगा।;
IPL 2022 LSG vs MI : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज दो मैच खेलें जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। यह मैच मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बीच होगा। मुंबई की टीम इस सीजन बुरे दौर से गुजर रही है। एमआई को इस सीजन अभी भी पहली जीत की तलाश है। पांच बार की आइपीएल कप विजेता मुंबई इस सीजन अभी तक खेलें पांच मैच खेल चुकी है और सब में हार ही मिली है।
अगर अंक तालिका की बात की जाएं तो मुंबई की टीम सबसे नीचे दसवें स्थान पर है। तो लखनऊ की टीम ने इस सीजन पांच मैच में तीन जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। आज के मैच में मुंबई की नजरे पहली जीत पर होगी, तो लखनऊ की टीम पिछले मैच में मिली हार हो भूला के जीत की राह पर लौटना चाहेंगी।
मुंबई की टीम का हाल
आज का यह मैच मुंबई की टीम के लिए काफ़ी अहम होने वाला है। टीम का यह इस सीजन छठवां मुक़ाबला है। जिसमें जीत दर्ज करके टीम पहला मैच जीतना चाहेगी। अब तक टीम को दिल्ली, राजस्थान, कोलकाता, बैंगलोर और पंजाब की टीम से हार का समाना करना पड़ा है। अंक तालिका में टीम पांचों मैच हार के सबसे नीचे है। रोहित की कप्तानी वाली मुंबई की टीम जीत दर्ज करके फॉर्म पाने की कोशिश होगी। टीम पहली जीत को बेताब है तो मुक़ाबला टक्करी होने की उम्मीद है।
लखनऊ की टीम का हाल
लखनऊ की टीम का यह छठवां मैच में टीम इस में जीत दर्ज करके अंक तालिका में अपनी जगह टॉप चार में बनाना चाहेंगी। अभी टीम पांच मैच में तीन जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। टीम को गुजरात और राजस्थान के विरुद्ध मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद की टीम को हराया है। टीम पीछले मैच की हार को भुला के आज सीजन की चौथी जीत दर्ज करना चाहेंगी। और राहुल की कप्तानी में जीत के साथ अंक तालिका में अपने आप को मजबूत करने पर विचार करेगी। यह मैच दोनों टीम के बीच टक्करी होने की उम्मीद की जा रही है।