LSG vs RCB Eliminator Highlights: बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रन से हरा किया IPL से बाहर, रजत ने खेली 112 रन की नाबाद पारी
IPL 2022 LSG vs RCB Eliminator Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज एलिमिनेटर मैच अंक तालिका में तीसरे स्थान पर लखनऊ और चौथे स्थान की टीम बैंगलोर के बीच खेला गया। जिस मैच में RCB ने LSG को 14 रन से हराकर के खिताबी रेस से बाहर कर दिया।
IPL 2022 LSG vs RCB Eliminator Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज एलिमिनेटर मैच अंक तालिका में तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चौथे स्थान की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला गया। यह मैच इन दोनों टीम के बीच दूसरा मुक़ाबला है, पहला मैच 19 अप्रैल को खेला गया था, जिस में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हराया था। आज का यह मैच जीतने वाली टीम पहले क्वालि फायर मैच को हारने वाली टीम से खेलेंगी। आज का यह मैच दोनों टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी है, तो मैच के रोमांचक होने की भी पूरी संभावना है।
RCB 14 रन से जीती
दूसरी पारी - LSG - 193 / 6 - 20 ओवर
20वा ओवर - हर्षल पटेल ने इस ओवर में मात्र 9 रन ही खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 20 ओवर में 193/6 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1wd,0,6,1,0,0 रन आए।
19वा ओवर - जोश हेजलवुड ने इस ओवर में 9 रन मात्र खर्च करके 2 विकेट झटके, केएल राहुल 79 और कुणाल पांड्या 0 को आउट किया। जिसके बाद LSG टीम का स्कोर पहुंचा 186/6 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1wd,1,1wd,1wd,1b,W,W,4 विकेट लिए।
18वा ओवर - हर्षल पटेल ने इस ओवर में बहुत अच्छी गेंदबाजी की ओर मात्र 8 रन खर्च करके मार्कस स्टोइनिस 9 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 175/4 रन। इस ओवर में कुछ इस तरह से 1wd,5wd,0,0,W,1,1,0 रन आए।
17वा ओवर - वानिन्दु हसारंगा ने इस ओवर में 14 रन खर्च किए, जिस के बाद LSG टीम का स्कोर पहुंचा 167/3 रन। केएल राहुल पहुंचे अपने निजी 77 रन पर। इस ओवर में 1,1,6,4,1,1 रन आए।
16वा ओवर - मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में 10 रन ही खर्च किए जिसके बाद LSG टीम का स्कोर पहुंचा 153/3 रन। केएल राहुल पहुंचे अपने निजी 65 रन पर। इस ओवर में कुछ इस तरह से 1,1,0,6,1, 1wd,0 रन आए।
15वा ओवर - वानिन्दु हसारंगा ने इस ओवर में 18 रन लुटाकर के दीपक हुड्डा 45 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया, जिसके बाद LSG टीम का स्कोर पहुंचा 143/3 रन। इस ओवर में कुछ इस तरह से 6,0,6, W,0,6 रन आए।
14वा ओवर - जोश हेजलवुड ने इस ओवर में 16 रन लुटाएं, जिसके बाद एलएसजी टीम का स्कोर पहुंचा 125 रन 2 विकेट पर। साथ ही केएल राहुल ने अपना 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में 6,2,0,1,6,1 रन आए।
13वा ओवर - शाहबाज अहमद ने इस ओवर में मात्र 7 रन ही खर्च किए जिसके बाद LSG टीम का स्कोर पहुंचा 109/2 रन। केएल राहुल 48 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,1, 2,1,1 रन आए।
12वा ओवर - हर्षल पटेल ने इस ओवर में भी बहुत ही किफायती गेंद बाजी की मात्र 4 रन ही दिए। जिसके बाद LSG का स्कोर पहुंचा 102 रन 2 विकेट। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1lb,0,1,1,0,1 रन आए।
11वा ओवर - शाहबाज अहमद ने इस ओवर में 9 रन खर्च किए, जिसके साथ ही केएल राहुल 41 और दीपक हुड्डा 19 के बीच 50 रन की साझे दारी भी हुई पूरी है। इस ओवर में 4,1,1,1,0,1wd,1 रन आए।
दसवा ओवर - हर्षल पटेल ने इस ओवर में 5 रन खर्च किए, जिसके बाद एलएसजी टीम का स्कोर पहुंचा 89/2 रन। केएल राहुल पहुंचे अपने निजी 37 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,1,1,1,1 रन आए।
नौवा ओवर - वानिन्दु हसारंगा ने इस ओवर में मात्र 5 रन ही खर्च किए, जिसके बाद LSG टीम का स्कोर पहुंचा 84/2 रन। दीपक हुड्डा पहुंचे अपने 17 रन पर। इस ओवर में 1,1,1,1,0,1 रन आए।
आठवा ओवर - शाहबाज अहमद ने इस ओवर में 12 रन लुटाए जिसके बाद LSG का स्कोर पहुंचा 79/2 रन। केएल राहुल पहुंचे अपने निजी 31 रन पर। इस ओवर में 0,1,1,1,6,1wd,2 रन आए।
सातवा ओवर - वानिन्दु हसारंगा ने इस ओवर में मात्र 5 रन ही दिए, जिसके बाद lsg टीम का स्कोर पहुंचा 67/2 रन। दीपक हुड्डा 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। इस ओवर में 1,1,0,1,1,1 रन आए
छठवा ओवर - मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में 17 रन लुटाए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 62/2 रन। केएल राहुल पहुंचे अपने निजी 26 रन पर। इस ओवर में 4,6,0,6,0,1 रन आए।
पांचवा ओवर - जोश हेजलवुड ने इस ओवर में 14 रन लुटाकर के मनन वोहरा 19 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया, जिनके बाद बल्लेबाजी करने दीपक हुड्डा आए। जिसके बाद LSG टीम का स्कोर पहुंचा 45/2 रन। इस ओवर में 6,4,W,0,0,4 रन आए।
चौथा ओवर - शाहबाज अहमद ने इस ओवर में 11 रन लुटाए जिसके बाद LSG टीम का स्कोर पहुंचा 31/1 रन। मनन वोहरा पहुंचे अपने 9 रन पर। इस ओवर में 4b,6,1,0,0,0 रन आए।
तीसरा ओवर - मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में 7 रन ही खर्च किए जिसके बाद एलएसजी टीम का स्कोर पहुंचा 20/1 रन। इस ओवर में कुछ इस तरह से 2,1,0,0,2wd,1,1 रन आए।
दूसरा ओवर - जोश हेजलवुड ने इस ओवर में मात्र 5 रन ही खर्च किए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 13/1 रन। केएल राहुल 5 और मनन वोहरा 1क्रीज पर मौजूद। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,3,1,0,1,0 रन आए।
पहला ओवर - मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में 8 रन खर्च करके डी कॉक 6 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाज़ी करने मनन वोहरा आए। आज एक बार फिर से पारी की शुरूआत करने केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक ही आए।
पहली पारी - RCB - 207/4 - 20 ओवर
20वा ओवर - आवेश खान ने इस ओवर में 13 रन लुटाए। जिसके बाद आरसीबी ने 20 ओवर में बनाए 4 विकेट खोकर 207 रन। रजत 112 रन और दिनेश 37 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। इस ओवर में 2,4,0, 0,5wd,1,1 रन आए।
19वा ओवर - दुस्मन्ता चमीरा ने इस ओवर में 21 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 194/4 रन। दिनेश कार्तिक पहुंचे अपने निजी 30 रन पर। इस ओवर में कुछ इस तरह से 0,6,4,1,6,4 रन आए।
18वा ओवर - मोहसिन खान ने इस ओवर में 8 रन ही खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 173/4 रन। इस ओवर में रजत पाटीदार ने सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस ओवर में कुछ इस तरह से 0,0,2,6,0,0 रन आए।
17वा ओवर - आवेश खान ने इस ओवर में 15 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 165/4 रन। दिनेश 19 और रजत 93 रन के बीच पचास रन की साझेदारी हुई पूरी। पहुंचे अपने निजी 19रन पर। इस ओवर में 0,4,4,1wd,4,1,1 रन आए।
16वा ओवर - रवि विश्नोई ने इस ओवर में रिकॉर्ड 27 रन लुटाए, जिसके बाद आरसीबी टीम का स्कोर पहुंचा 150/4 रन। रजत पाटीदार पहुंचे अपने निजी 92 रन पर। इस ओवर में 1,6,4,6,4,6 रन आए।
15वा ओवर - मोहसिन खान ने इस ओवर में मात्र 6 रन ही खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 123/4 रन। रजत पाटीदार 66 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,1,0, 2,1 रन आया।
14वा ओवर - रवि विश्नोई ने इस ओवर में मात्र 2 रन देकर के महिपाल 14 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक आए। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 117/4 रन। इस ओवर में W,0,0,0,1,1 रन आए।
13वा ओवर - कुणाल पांड्या ने अपने इस मैच के चौथे ओवर में 9 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 115/3 रन। रजत पाटीदार पहुंचे अपने निजी 63 रन पर। इस ओवर में 1,1,1,1,1wd,4,0 रन आए।
12वा ओवर - दुस्मन्ता चमीरा ने इस ओवर में 14 रन लुटाए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 106/3 रन। महिपाल 12 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में कुछ इस तरह से 2nb,0,1,4,1,4,4 रन आए।
11वा ओवर - कुणाल पांड्या ने इस ओवर में 6 रन देकर के ग्लेन मैक्सवेल 9 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने महिपाल आए। इस ओवर में 1,1,W,2,1,1 विकेट आया।
दसवा ओवर - रवि विश्नोई ने इस ओवर में भी किफायती गेंदबाजी की ओर मात्र 7 रन ही दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 84/2रन। रजत पाटीदार 51 रन नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 0,0,0,0,6,1 रन आया।
नौवा ओवर - आवेश खान ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, जिसके साथ ही विराट कोहली 25 रन का महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 77/2 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,W,0,1,6 रन आए।
आठवा ओवर - रवि विश्नोई ने इस ओवर में 9 रन ही खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 69/1 रन। इस ओवर में विराट कोहली पहुंचे 25 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,1wd,2,1,1,2 रन आए।
सातवा ओवर - दुस्मन्ता चमीरा ने इस ओवर में 8 रन ही खर्च किए, जिस के बाद आरसीबी का स्कोर पहुंचा 60/1 रन। रजत 35 और विराट 18 के बीच 50 रन ही साझेदारी हुई पूरी। इस ओवर में 2,0,0,1,1,4 रन आए।
छठवा ओवर - कुणाल पांड्या ने इस ओवर में 20 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा पचास रन के पार 52/1 रन। रजत पाटीदार पहुंचे अपने निजी 31 रन पर। इस ओवर में 1,4,4,6,4,1 रन आए।
पांचवा ओवर - आवेश खान ने इस ओवर में 8 रन ही खर्च किए, जिसके बाद आरसीबी का स्कोर पहुंचा 32/1 रन। विराट कोहली पहुंचे अपने निजी 17 रन पर। इस ओवर में कुछ इस तरह से 0,4,4,0,0,0 रन आए।
चौथा ओवर - कुणाल पांड्या ने इस ओवर में मात्र 4 रन ही दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 24/1 रन। रजत पाटीदार 6 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 1,0,1,0,1,1 रन आए।
तीसरा ओवर - मोहसिन खान ने इस ओवर में 7 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का 20/1 रन। विराट कोहली पहुंचे अपने निजी 15 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 4,0,2,0,1,0 रन आए।
दूसरा ओवर - दुस्मन्ता चमीरा ने इस ओवर में 9 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 13/1 रन। विराट कोहली पहुंचे 8 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 4,0,0,1,0,4 रन आए
पहला ओवर - मोहसिन खान ने इस मैच के पहले ओवर में 4 रन देकर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 0 को आउट किया। आज एक बार फिर आरसीबी की पारी की शुरूआत करने कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली ही आए।
लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम (RCB Full Squad)
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसारंगा, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, महिपाल लोमरोड़, डेविड विली, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरनडॉर्फ, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, फिन ऐलन, लवनीत सिसोदिया, अनीश्वर गौतम, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप और चामा मिलिंद।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम (LSG Full Squad)
केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बड़ोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुऊस, मयंक यादव और बी सुदर्शन।
दोनों टीम के कप्तान का इस सीजन में प्रर्दशन
इस सीजन नई टीम लखनऊ की कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 मुकाबलों में 48.82 की औसत और 135.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 537 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में केएल राहुल ने 2 शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए है। वह लगातार 5 सीजन 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज है, बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने IPL 2022 में शानदार बल्लेबाजी की और 14 मैचों में 443 रन बनाए है। उन्होंने पिछ्ले एलएसजी के विरूद्ध 64 गेंदों में 96 रन बनाए थें।