IPL 2022 LSG vs RR: लखनऊ और राजस्थान में मुकाबला आज, जानें आइपीएल में अब तक का प्रदर्शन
IPL 2022 LSG vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज शाम 7:30 बजें 20वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।;
IPL 2022 LSG vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज शाम 7:30 बजें 20वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स(RR) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी दोनों टीम की अंक तालिका की बात की जाएं, तो एलएसजी की टीम अभी अंत तालिका में चौथें स्थान पर हैं, तो आरआर की टीम पांचवें स्थान पर मौजूद है। दोनों टीम एक दूसरे को हरा कर अंक तालिका में ऊपर जाने की कोशिश करेगीं। दोनों टीम इस सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिसको देखते हुए कहां जा सकता हैं, दोनों टीम के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
इस सीजन राजस्थान टीम का प्रदर्शन
राजस्थान की टीम ने इस सीजन अब तक कुल 3 मुकाबलें खेले है, जिसमें से टीम ने 2 मैच जीतें तो एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम ने इस सीजन पहला मैच हैदराबाद के विरूद्ध खेला जिसमें विरोधी टीम को 61 रन के विशाल स्कोर से हराया था, दूसरा मैच मुंबई के खिलाफ था, जिसमें इस टीम ने 23 रन से जीत दर्ज की थी। तीसरे मैच में बैंगलोर से 4 विकेट से हार का सामना टीम को करना पड़ा था।
इस सीजन लखनऊ टीम का प्रदर्शन
आइपीएल में पदार्पण कर रही लखनऊ की टीम ने अब तक इस सीजन में चार मैच खेलें है, जिसमें से टीम को तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का पहला मैच दूसरी पदार्पण कर रही गुजरात की टीम से था, जिसमें एलएसजी को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में टीम ने शानदार वापसी करके हुए मौजूदा चैम्पियन चैन्नई को 6 विकेट हराया था। टीम का तीसरा मैच हैदराबाद से था, जिसमें विरोधी टीम को 12 रन से हराया था। चौथा मैच दिल्ली की टीम से था, उस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, करुण नायर, रासी वान डेर डुसेन, जिमी नीशम, अनुनय सिंह, डेरिल मिशेल, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, ओबेद मैककॉय, तेजस बरोका और केसी करियप्पा।
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम
लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, इविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, आयुष बडोनी, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज नदीम, एंड्रयू टाय, काइल मायर्स, आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अंकित राजपूत, मयंक यादव, मोहसिन खान और करण शर्मा।