महेश को सेकिसुई ओपन स्क्वाश का खिताब

महेश ने शनिवार की रात को खेले गये फाइनल में शानदार खेल दिखाया तथा स्पेन के तीसरी वरीयता प्राप्त बर्नाट जौम को चार गेम में 11-9, 3-11, 11-5, 11-5 से हराकर अपना आठवां पीएसए खिताब जीता। यह मैच 48 मिनट तक चला।

Update:2019-05-26 15:09 IST

क्रीन्स (स्विट्जरलैंड): भारत के महेश मंगावांकर ने यहां पीएसए चैलेंजर टूर सेकिसुई ओपन स्क्वास टूर्नामेंट में दूसरी बात खिताब जीता।

ये भी देंखे:दूल्हे की बहन को होने वाली भाभी से करनी पड़ती हैं शादी, इन गांवों की ये अनोखी परंपरा

महेश ने शनिवार की रात को खेले गये फाइनल में शानदार खेल दिखाया तथा स्पेन के तीसरी वरीयता प्राप्त बर्नाट जौम को चार गेम में 11-9, 3-11, 11-5, 11-5 से हराकर अपना आठवां पीएसए खिताब जीता। यह मैच 48 मिनट तक चला।

ये भी देंखे:आंध्र प्रदेश : विजयवाड़ा में दो करोड़ रुपए से ज्यादा का गांजा जब्त

स्विट्जरलैंड से महेश की कुछ अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने तीन साल पहले पहली बार यहां खिताब जीता था।

(भाषा)

Tags:    

Similar News