McDonald's ने तोड़ा ओलंपिक स्पॉन्सरशिप से नाता, तय किया लंबा सफर

अमेरिकी की फास्ट फूड कंपनी मैक्डॉनल्डस ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से अपना करार खत्म कर लिया है।;

Update:2017-06-17 18:20 IST
McDonald's ने तोड़ा ओलंपिक स्पॉन्सरशिप से नाता, तय किया लंबा सफर

शिकागो: अमेरिकी की फास्ट फूड कंपनी मैक्डॉनल्डस (McDonald's) ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) से अपना करार खत्म कर लिया है। कंपनी ने 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों से तीन साल पहले आईओसी से अपना करार रद्द कर लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को आईओसी और मैक्डॉनल्ड्स ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि वह अपने पुनर्मूल्यांकन के कारण ऐसा कर रही है।

मैक्डॉनल्ड्स के मुख्य विपणन अधिकारी सिलविया लागनाडो (Silvia Lagnado) ने कहा है, "हमारी वैश्विक विस्तार नीति के तहत, हम अपने व्यवसाय के सभी कोणों पर दोबारा सोच रहे हैं और इसी कारण हम आईओसी के साथ अपना करार खत्म कर रहे हैं ताकि हम दूसरी प्राथमिकताओं पर ध्यान दे सकें।"

फास्ट फूड कंपनी 1976 से ओलंपिक खेलों की प्रायोजक थी। वह हर चार साल में एक अरब डॉलर खेलों पर खर्च करती थी। उसका टोक्यो ओलंपिक- 2020 तक आईओसी के साथ करार था।

मैक्डॉनल्ड्स 1996 में शीर्ष साझेदार बनी थी और 1998 से ओलंपिक का अभिन्न हिस्सा रही है। कंपनी अमेरिकी ओलंपिक समित के साथ भी अपना 40 साल का करार तोड़ रही है।

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News