MI vs GT Highlights: मुंबई ने गुजरात को रोमांचक मैच में 5 रन से हराया, बेकार गए साहा और गिल के अर्धशतक

IPL 2022 MI vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7:30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला गया। जिस मैच में मुंबई ने गुजरात को 5 रन से हरा दिया। जीटी तरफ से पहले विकेट के लिए गिल व साहा के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-05-06 23:30 IST

IPL 2022 MI vs GT Highlights (image-social media) 

IPL 2022 MI vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज मैच मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच शाम 7:30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला गया है। यह इन दोनों टीम के बीच इस सीजन पहली भिड़ंत है। यह सीजन मुंबई की टीम के लिए अभी तक अच्छा नहीं रहा है। तो गुजरात की नई टीम के लिए बहुत अच्छा रहा है। अभी तक जीटी ने 10 मैच खेलें है, जिसमें से टीम को 8 मैच में जीत मिली है। जबकि मुंबई की टीम ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेलें है उस में से मात्र 1 मैच में जीत मिली है। 

अगर दोनों टीम के पीछले मुकाबलों की बात करे तो गुजरात को पंजाब के विरूद्ध हार का सामना करना पड़ा था, तो मुंबई ने अंक तालिका की उस समय दूसरे स्थान की टीम राजस्थान को 5 विकेट से हराया था। तो ऐसे में इस जीत से उत्साहित मुंबई की टीम फिर से जीत करना चाहेंगी, तो गुजरात की टीम जीत की पटरी पर दोबारा लौटने को बेताब होगी। इन अंक तालिका की सबसे ऊपरी और सबसे निचली टीम के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

  MI ने GT को 5 रन से हराया  

दूसरी पारी - GT - 172 / 5 - 20 ओवर 

20वा ओवर - डेनियल सैम्स ने इस ओवर में मात्र 3 रन दिए, और मैच को एमआई ने 5 रन से जीत लिया। मिलर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। इस ओवर में 1,0,1+W,1,1,0,0 रन आए।

19वा ओवर - जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में 11 रन खर्च किए। जीटी को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत। इस ओवर में 2,0,1,1,6,1 रन आया।

18वा ओवर - रिले मेरेडिथ ने इस ओवर में 9 रन खर्च किए, जिससे टीम को जीत के लिए 12 गेंद में 20 रन की जरूरत रह गई। और हार्दिक पांड्या रन आउट भी हुए। इस ओवर में 4,1lb,2,W,1,1 विकेट आया।

17वा ओवर - जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में 11रन लुटाए, जिसके बाद जीटी का स्कोर पहुंचा 149/3 रन। इस ओवर में 4,1,0,4,1,1 रन आए।

16वा ओवर - कीरोन पोलार्ड  ने इस ओवर में 8 रन देकर साई सुदर्शन 14 रन का विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए डेविड मिलर। इस ओवर में 0,6,0,1,1,W विकेट आया।

15वा ओवर - कुमार कार्तिकेय ने इस ओवर में 9 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 130/2 रन। हार्दिक पांड्या 13 रन पर नाबाद, इस ओवर में 1,1,0,1,4,2 रन आए।

14वा ओवर - रिले मेरेडिथ ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 121/3 रन। 

13वा ओवर - मुरुगन अश्विन ने इस ओवर में मात्र 5 रन देकर 2 विकेट रिद्धिमान साहा 55 और शुभमन गिल 52 रन के विकेट चटकाएं। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या और साई सुदर्शन आए। इस ओवर में W,1,1,1,2,W आया।

12वा ओवर - कीरोन पोलार्ड ने इस ओवर में मात्र 6 रन दिए, जिस से टीम का स्कोर पहुंचा 106 रन। और शुभमन गिल 52 का नाबाद अर्धशतक पूरा। इस ओवर में 1,1,1lb,1,1,1 रन आए।

11वा ओवर - रिले मेरेडिथ ने इस ओवर में 5 रन दिए, रिद्धिमान साहा 50 रन का अर्धशतक पूरा।  गिल व साहा के बीच शतकीय साझेदारी। टीम का स्कोर पहुंचा 100 के पार। इस ओवर में 1,0,1,1,1,1,1 रन आए।

दसवा ओवर - मुरुगन अश्विन ने इस ओवर में 7 रन दिए, और साहा 47 रन और गिल 47 रन पर नाबाद। इस ओवर में 1,0,4,1,1,0 रन आया।

नौवा ओवर - कुमार कार्तिकेय ने इस ओवर में 15 रन लुटा दिए, टीम का 9 ओवर के बाद स्कोर पहुंचा 88 रन। इस ओवर में 4,1,0,6,0,4 रन आए।

आठवा ओवर - डेनियल सैम्स ने इस ओवर में 14 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 73 रन। रिद्धिमान साहा 40 और शुभमन गिल 32 रन पर नाबाद। इस ओवर में 1,0,1,4,4,4 रन आए।

सातवा ओवर - कुमार कार्तिकेय ने इस ओवर में मात्र 5 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 59 रन। इस ओवर में 0,1,1,1,1,1 रन आया।

छठवा ओवर - मुरुगन अश्विन ने इस ओवर में 13 रन लुटाए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 50 रन के पार। रिद्धिमान साहा 39 रन पर नाबाद। इस ओवर में 6,0,4,1,1,1 रन आए।

पांचवा ओवर -  जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में 12 रन लुटाए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 41 रन। इस ओवर में 1,0,0,1,6,4 रन आए।

चौथा ओवर - रिले मेरेडिथ ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, रिद्धिमान साहा अपने निजी 25 रन पर पहुंचे। इस ओवर में 1wd,0,0,4,0,4,1 रन आया।

तीसरा ओवर - मुरुगन अश्विन ने इस ओवर में मात्र 4 रन दिए  और टीम का स्कोर पहुंचा 3 ओवर के बाद 19 रन। इस ओवर में 0,1,0,1,0,2 रन आए।

दूसरा ओवर - जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में 14 रन पड़े, जो सब रिद्धिमान साहा ने बनाए। टीम का स्कोर बढ़ कर हुआ 15 रन। इस ओवर में 4,0,0,6,0,4 रन आए।

पहला ओवर - डेनियल सैम्स ने इस ओवर में मात्र 1 रन दिए। जीटी की पारी की शुरूआत करने शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ही आए। इस ओवर में 0,0,0,0,1,0 रन आया।

पहली पारी - MI - 177 / 6 - 20 ओवर 

20वा ओवर - मोहम्मद शमी ने इस ओवर में 13 रन खर्च किए, एमआई ने जीटी को दिया 178 रन का लक्ष्य, टिम डेविड ने नाबाद 44 बनाए, इस ओवर में 0,0,6,0,1wd,0,6 रन आए।

19वा ओवर - लॉकी फर्ग्यूसन ने इस ओवर में 12 रन दिए, और इस ओवर में 2 विकेट गिरे जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 164/6 रन। इस ओवर में 0,4,W+1,NB,6,1,0,W विकेट आए।

18वा ओवर - अल्जारी जोसेफ ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 150 रन के पार। इस ओवर में 0,6,1,1, 1,1 रन आए।

17वा ओवर - राशिद खान के इस ओवर में 8 रन आए, तिलक वर्मा 15 और टिम डेविड 17 रन क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 1,1,2,1,1,2 रन आए।

16वा ओवर - मोहम्मद शमी ने इस ओवर में 14 रन खर्च किए, टीम का स्कोर पहुंचा 134/4 रन। इस ओवर में 0,4,4,2,2,2 रन आए। 

15वा ओवर - राशिद खान ने इस ओवर में मात्र 1 रन दिया, और पोलार्ड का विकेट भी चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए टिम डेविड आए।  जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 120/4 रन। इस ओवर में 0,0,0,0,W,1 विकेट आया।

14वा ओवर - लॉकी फर्ग्यूसन ने इस ओवर में मात्र 3 रन दिए, पोलार्ड और तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद। इस ओवर में 2,0,0,0,0,1 रन आए।

13वा ओवर - प्रदीप सांगवान ने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 116/3 रन। इस ओवर में 1,1lb,1,1wd,0,1,0 रन आए।

12वा ओवर - अल्जारी जोसेफ ने इस ओवर में 6 रन देकर ईशान किशन 45 रन का महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाया। जिन के बाद बल्लेबाजी के लिए कीरोन पोलार्ड आए। इस ओवर में 4,0,0,1,1,W विकेट आया।

11वा ओवर - प्रदीप सांगवान ने इस ओवर में 8 रन खर्च करके सूर्य कुमार यादव 13 रन का विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए तिलक वर्मा आए। इस ओवर में 1,1,W,2,4,0 रन आए।

दसवा ओवर - लॉकी फर्ग्यूसन ने इस ओवर में 10 रन दिए और 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 97/1 रन। इस ओवर में 1,6,0,0,2,1 रन आया।

नौवा ओवर - राहुल तेवतिया ने इस ओवर में 11 लुटाए, जिस से टीम का स्कोर पहुंचा 9 ओवर के बाद 87/1 रन। ईशान किशन अपने निजी 38 रन पर पहुंचे। इस ओवर में 1,1,6,1,11 रन आए। 

आठवा ओवर - राशिद खान ने इस ओवर में मात्र 2 रन देकर के कप्तान रोहित शर्मा 43 रन का विकेट चटकाया, जिन्होंने 18 गेंद खेली। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए सूर्य कुमार यादव आए मैदान पर। इस ओवर में 0,0,W,0,1,1 रन आया।

सातवा ओवर - प्रदीप सांगवान ने भी इस ओवर में 11 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 74 रन। इशान किशन 28 रन बनाकर खेल रहे है, तो रोहित शर्मा 43 रन पर। इस ओवर में 2,2,4,1,1wd,1,0 रन आए।

छठवा ओवर - लॉकी फर्ग्यूसन ने इस ओवर में 10 रन दिए, टीम का स्कोर पावर प्ले के बाद हुआ 63 रन, यह इस सीजन दोनों खिलाड़ियों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी है। इस ओवर में 0,4,1,4,1lb,0 रन आए।

पांचवा ओवर - राशिद खान ने इस ओवर में 13 रन लुटाए, और रोहित शर्मा 37 रन और इशान किशन 15 रन के बीच 50 रन की साझेदारी भी हुई पूरी। इस ओवर में 1,1,3,0,4,4 रन आए।

चौथा ओवर - अल्जारी जोसेफ ने इस ओवर में 11 लुटाए, उसके बाद रोहित शर्मा अपने निजी स्कोर 18 गेंद में 36 रन पर पहुंचे। टीम का स्कोर पहुंचा 40 रन। इस ओवर में 4,4,0,1,2,0 रन आए।

तीसरा ओवर - मोहम्मद शमी के इस ओवर में 10 रन पड़े, और रोहित शर्मा अपने निजी 14 गेंद में 24 रन पर पहुंचे। इस ओवर में 1,0,6,1,1,1 रन आए।

दूसरा ओवर - अल्जारी जोसेफ ने इस ओवर में 14 रन लुटाए, इस ओवर में  रोहित शर्मा ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। टीम का स्कोर पहुंचा 19 रन। इस ओवर में  4,4,0,0,0,6 रन।

पहला ओवर - मोहम्मद शमी ने इस पहले ओवर में 5 रन दिए, एमआई की पारी की शुरूआत करने फिर से आज कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने ही की। इस ओवर में 1wd,1,1,1,0,0,1 रन आया।

मुंबई की आज टीम (MI Squad) 

रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (W), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ।


गुजरात की आज टीम (GT Squad) 

रिद्धिमान साहा (W), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी।


गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

गुजरात टाइटन्स की टीम (GT Full Squad)

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह और वरुण आरोन।

मुंबई इंडियंस की टीम (MI Full Squad) 

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, एन तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, फैबियन एलन, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, हृतिक शौकीन, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अरशद खान, राइली मेडरिथ, एम अश्विन, बासिल थंपी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेनियल सैम्स, जोफ्रा आर्चर, संजय यादव, मयंक मार्कंडे और जयदेव उनादकट।

Tags:    

Similar News