पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में भी नीदरलैंड को दी करारी मात, बाबर आजम ने फिर लगाई फिफ्टी
NED vs PAK 2nd Odi: इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के सामने उनका यह फैसला गलत साबित हो गया। नीदरलैंड ने अपने शुरुआती तीन विकेट सिर्फ 8 रन के स्कोर पर गंवा दिए। लेकिन इसके बाद बास डी लीड और टॉम कूपर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मेजबान टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।;
NED vs PAK 1st ODI: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में भी हरा दिया। पहले वनडे में भले ही पाकिस्तान को जीत के लिए थोड़ी मशक़्क़त करनी पड़ी थी। लेकिन दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को करारी शिकस्त मिली। इसके साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। दूसरे वनडे में नीदरलैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 44.1 ओवर में महज 186 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। पाक टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान ने फिफ्टी लगाई। सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार (21 अगस्त) को खेला जाएगा।
बास डी लीड और टॉम कूपर की शानदार बल्लेबाजी:
बता दें इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के सामने उनका यह फैसला गलत साबित हो गया। नीदरलैंड ने अपने शुरुआती तीन विकेट सिर्फ 8 रन के स्कोर पर गंवा दिए। लेकिन इसके बाद बास डी लीड और टॉम कूपर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मेजबान टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। नीदरलैंड टीम के ऑलराउंडर डी लीड ने इस मैच में 120 गेंदों पर 2 चौके और तीन छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली। वो शतक से चूक गए। उनके अलावा टॉम कूपर ने लगातार दूसरे मैच में भी अर्धशतक जड़ा। कूपर ने इस मैच में 74 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 66 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली। नीदरलैंड टीम के आठ बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। पाकिस्तान की तरफ से हारिश रऊफ और मोहम्मद नवाज़ ने तीन-तीन सफलता हासिल की।
आजम, रिजवान और सलमान ने लगाई फिफ्टी:
छोटे लक्ष्य का पीछा करते समय पाकिस्तान ने भी अपने शुरुआती दो विकेट 11 रन पर गंवा दिए। पिछले मैच के शतकवीर फखर जमान इस मैच में सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाई। उन्होंने इस मैच में भी अर्धशतक लगाकर टीम को लक्ष्य के पास पहुंचाया। उन्होंने पिछली 9 पारियों में आठवीं बार 50 के पार स्कोर बनाया। बाबर के अलावा रिजवान और सलमान ने भी फिफ्टी लगाकर टीम को आसान जीत दिलाई।
मैच का पूरा स्कोरकार्ड:
नीदरलैंड:
186/10 - 44.1 ओवर
बस डी लीड - 89 रन
टॉम कूपर- 66 रन
नवाज़- 42 रन पर 3 विकेट
पाकिस्तान:
191/3 - 33.4 ओवर
रिजवान - 69 रन
आजम- 57 रन
विवियन किंग्मा- 32 रन पर 2 विकेट
मैच से जुड़ी अन्य जानकारी:
मैच- सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला
टॉस- नीदरलैंड (बल्लेबाज़ी)
मैदान- हज़ेलावेग (नीदरलैंड्स)
'प्लेयर ऑफ़ दी मैच' - मोहम्मद नवाज़
पाकिस्तान कप्तान - बाबर आज़म
नीदरलैंड्स कप्तान - स्कॉट एडवर्ड्स