New Year Party Dress 2023: न्यू ईयर पार्टी में दिखना है सबसे ग्लैमरस, तो इन ड्रेस से मिलेगा सेलेब्रिटी जैसा लुक
New Year Party Dress 2023: नए साल की शुरुआत बस दो दिन में शुरू हो जाएगी। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं और पुरुष न्यू ईयर पार्टी को लेकर एक्साइटेड होंगे और तैयारियों में लगे होंगे।;
New Year Party Dress 2023: नए साल की शुरुआत बस दो दिन में शुरू हो जाएगी। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं और पुरुष न्यू ईयर पार्टी को लेकर एक्साइटेड होंगे और तैयारियों में लगे होंगे। हालांकि महिलाओं को अक्सर ड्रेस को लेकर कन्फ्यूजन रहता है। अगर आप भी नए साल के पार्टीज के लिए अगर आपने भी तक ड्रेस फाइनल नहीं की है तो आप यहां दिए गए न्यू ईयर पार्टी ड्रेसेज से आइडियाज ले सकती हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं न्यू ईयर पार्टी में सेलिब्रिटीज से लुक पाने के लिए कुछ ड्रेसेज पर :
न्यू ईयर पार्टी के लिए ट्राई करें ये पार्टी वेयर ड्रेसेज
Sparkling Shimmer Pant Jumpsuit
एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की तरह अगर आप भी सिंपल ड्रेस में भी खूबसूरत और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो आप Sparkling Shimmer Pant Jumpsuit ट्राई कर सकती हैं।
इन दिनों ट्रेंड में ये ड्रेस काफी छाया हुआ है। ऐसे में आपको न्यू ईयर पार्टी के लिए इस ड्रेस को जरूर सिलेक्ट करना चाहिए।
Crop Top with Leather Skirt
BiggBoss 14 की विनर और एक्ट्रेस रूबीना दिलाईक (Rubina Dilaik) इस लुक में काफी ग्लैमरस और हॉट दिख रही हैं। रूबीना के जैसे ही आप भी न्यू ईयर पार्टी में इस तरह की ड्रेस को कैरी कर हॉट और स्टनिंग नजर आ सकती हैं।
दरअसल स्कर्ट उन ड्रेसेज की लिस्ट में शामिल है जो हमेशा फैशन में बना रहा। ऐसे में आप भी इस ड्रेसिंग स्टाइल को फॉलो कर खूबसूरत दिख सकती हैं।
One piece dress
एक्ट्रेस एरिका फर्नान्डिज (Erica Fernandez)और बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की तरह वन पीस ड्रेस में आप भी कहर ढा सकती हैं।
इस ड्रेस में एरिका और कियारा दोनों ही काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
न्यू ईयर पार्टी में आप भी इस ड्रेस को कैरी कर छा सकती हैं।
Knee Slit Dress
एक्ट्रेस सुरभि चांदना (Surbhi Chandna) का यह अंदाज काफी कातिलाना है। इस लुक में सुरभि का ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है।
न्यू इयर पार्टी के लिए अगर आप भी ड्रेस का विकल्प ढूंढ रही हैं और पार्टी की जान बनना चाहती हैं तो आपको भी Knee Slit Dress सिलेक्ट करना चाहिए। आप इस ड्रेस में कहर ढा सकती हैं।
Saree
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) की तरह आप भी साड़ी में अपनी खूबसूरती और अदा बिखेर सकती हैं।
साड़ी की सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप इसे जैसे चाहें आप इस ढंग से इसे ड्रैप कर सकती हैं। इसलिए न्यू ईयर पार्टी में आप साड़ी को चुन सकती हैं और खूबसूरत लगने के साथ साथ स्टनिंग भी नजर आएंगी।