कोलकाता : कोलकाता के क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिग ने मंगलवार को को नाइजीरियाई मिडफील्डर ओग्बा कालू नाना के साथ करार की घोषणा की। इससे पहले कालू साउदर्न सैमिटी के लिए खेल रहे थे। अब वह क्लब में एसेर पीयरिक डिपांडा और रिचर्ड सोमटोचुकू के साथ मिलकर आक्रमण पंक्ति की जिम्मेदारी सम्भालेंगे।
33 साल के कालू ने 2007 में भारतीय फुटबाल में कदम रखा था। वह चर्चिल ब्रदर्स से जुड़े थे। इस दौरान क्लब ने आई-लीग, आईएफए शील्ड, डुरंड कप और गोवा प्रोफेशनल लीग जीता था।
2010 में वह डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब चले गए और फिर अगले सीजन में स्पोर्टिग डे गोवा क्लब चले गए। कालू चार साल तक गोवा में रहे और दो मौकों पर आई-लीग में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी रहे।