NZ vs SCO T20I: न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 68 रनों से हराया, फिन एलन ने ठोका शतक

NZ vs SCO T20I: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में स्कॉटलैंड को 68 रन से हराकर दो मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने 101 रनों की शानदार पारी खेली।

Written By :  Aakash Mishra
Update:2022-07-28 11:51 IST

Finn Allen (Image credit: Twitter)

NZ vs SCO T20I: न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले जा रहे दो टी20 मैचों के सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड ने पहले मैच को 68 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) ने शतकीय पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में ईश सोढ़ी ने अपना कमाल दिखाया।

फिन एलन ने खेली शतकीय पारी

टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की। दोनों ही सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और फिन एलन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। गुप्टिल 40 के स्कोर पर आउट हो गए। जबकि एलन ने 56 गेंदों 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान 8 चौंके और 6 छक्के लगाए। एलन के शतक के बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का स्कोर खड़ा किया।

स्कॉटलैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए हमजा ताहिर, मार्क वाट, क्रिस सोल और रिची बेरिंगटन ने एक-एक विकेट लिए। वहीं क्रिस सोल खासे महंगे साबित हुए, उन्होंने अपने 4 ओवर में 72 रन लुटाए।

स्कॉटलैंड के सामने 226 रनों का लक्ष्य था

226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी। पहले विकेट के लिए जॉर्ज मुंसे (28 रन) और कैलम मैकलियोड (33 रन) ने 68 रनों की साझेदारी की। लेकिन अगले 11 रन के अंदर स्कॉटलैंड ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। जिसके बाद स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने 4 विकेट लिए। वहीं मिचेल सेंटनर को 2 और लॉकी फर्गुसन, बेन सियर्स को एक-एक सफलता मिली। ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

मार्टिन गुप्टिल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

मार्टिन गुप्टिल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गुप्टिल के खेल के इस प्रारूप में 3399 रन हो गए है। इसी के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा के 3379 रन हैं। वहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, विराट ने अब तक 3308 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। जबकि, इन तीनों बल्लेबाजों में विराट कि औसत सबसे अधिक 50 से ऊपर की है।

Similar News